इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में खराब शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अब जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम ने शुरुआती दो मैच हारे थे, लेकिन अब लगातार तीन मैच जीत लिए हैं. हैदराबाद टीम ने शुक्रवार को ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
मैच में कोलकाता टीम ने 176 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में हैदराबाद ने मैच तो जीत लिया, लेकिन टीम के कप्तान केन विलियमसन कुछ कमाल नहीं दिखा सके. वे सिर्फ 17 रन बनाकंर आउट हो गए. हालांकि उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाकर ही एक खास रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
यह रिकॉर्ड बनाने वाले विलियमसन तीसरे प्लेयर
दरअसल, केन विलियमस ने IPL में सनराइर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेलते हुए अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वे तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले डेविड वॉर्नर और शिखर धवन भी हैदराबाद टीम के लिए खेलते हुए यह मुकाम हासिल कर चुके हैं. हालांकि यह दोनों ही प्लेयर अब इस टीम से नहीं खेलते हैं. शिखर धवन पंजाब किंग्स, तो वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए खेल रहे हैं.
केकेआर के खिलाफ मैच के बाद विलियमसन ने हैदराबाद टीम के लिए कुल 2009 रन बना लिए हैं. जबकि धवन ने 2518 रन बनाए थे. इस मामले में वॉर्नर टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने हैदराबाद टीम के लिए 4014 रन बनाए थे. वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स टीम को 2016 में एक बार खिताब भी जिताया था.
सनराइजर्स टीम ने केकेआर को 7 विकेट से हराया
मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद कोलकाता टीम ने 8 विकेट गंवाकर 175 रन जड़ दिए. टीम के लिए नीतीश राणा ने 36 बॉल पर सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 25 बॉल पर 49 रन जड़े.
जवाब में सनराइजर्स टीम ने 3 विकेट गंवाकर 176 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 37 बॉल पर 71 रन पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम 36 बॉल पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे.
aajtak.in