Sanjana Ganeshan-Jasprit Bumrah: ‘मेरा पति फायर है…’, बुमराह के कमाल पर वाइफ संजना गणेशन का रिएक्शन वायरल

मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 5 विकेट झटके. बुमराह के इस कमाल पर उनकी वाइफ संजना गणेशन का रिएक्शन वायरल हुआ है.

Advertisement
Sanjana Ganeshan-Jasprit Bumrah Sanjana Ganeshan-Jasprit Bumrah

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • जसप्रीत बुमराह का आईपीएल 2022 में कमाल
  • कोलकाता के खिलाफ झटके पांच विकेट

भारतीय टीम के लीड पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमाल कर दिया. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में 5 विकेट लिए. बुमराह के इस कमाल ने क्रिकेट फैन्स को गदगद कर दिया. साथ ही ग्राउंड में मौजूद उनकी वाइफ संजना गणेशन भी खुशी से झूम उठीं.

Advertisement

मुंबई इंडियंस की बॉलिंग जब खत्म हुई, तब उसके बाद संजना गणेशन ने ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि मेरा पति फायर है. संजना ने इसी के साथ फायर इमोजी भी शेयर कीं. बता दें कि हाल ही में रिलीज़ हुई ‘पुष्पा’ फिल्म का ‘फ्लावर नहीं फायर’ डायलॉग काफी चर्चा में रहा है, ऐसे में ये रिएक्शन भी वायरल हो गया.

जसप्रीत बुमराह ने जब कमाल किया, तब संजना गणेशन ग्राउंड में ही थीं. और बुमराह के इस कमाल को लाइव देख रही थीं और उन्होंने हर विकेट पर स्टैंडिंग ओवेशन भी दी. मुंबई इंडियंस ने संजना गणेशन की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह पंजे का इशारा कर रही हैं. 

सिर्फ संजना गणेशन ही नहीं बल्कि ग्राउंड में मौजूद मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी और उकी वाइफ श्लोका मेहता भी जसप्रीत बुमराह के इस कमाल पर खुशी से झूम उठे. दोनों ने जमकर अपने चैम्पियन बॉलर को बधाई दी. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी जसप्रीत बुमराह पूरी तरह छाए रहे. वसीम जाफर, रवि शास्त्री समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स, फैन्स ने जसप्रीत बुमराह की इस धांसू बॉलिंग की तारीफ की. बता दें कि मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए. यह आईपीएल में जसप्रीत बुमराह का पहला फाइफर है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement