IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में ऑक्शन होना है. सभी टीमें तैयार हैं और खिलाड़ियों की लिस्ट, बेस प्राइस भी सामने आ चुके हैं. इस बार नज़र इस बात पर है कि क्या आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सभी रिकॉर्ड टूटते हैं या नहीं.
आईपीएल के पहले सीजन में जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में बोलियों की रेस लगी थी, तब हर कोई हैरान था. उसके बाद 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर के लिए लंबा दांव खेला था 14.9 करोड़ तक खर्च कर दिए थे.
आईपीएल के अलग-अलग सीजन में कौन-से खिलाड़ी पर सबसे महंगी बोली लगी है, लिस्ट देखिए...
• 2008 एमएस धोनी (CSK) 9.5 करोड़ रुपये
• 2009 केविन पीटरसन (RCB), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (CSK) 9.8 करोड़
• 2010 शेन बॉन्ड (KKR), कीरोन पोलार्ड (MI) 4.8 करोड़
• 2011 गौतम गंभीर (KKR) 14.9 करोड़
• 2012 रवींद्र जडेजा (CSK) 12.8 करोड़
• 2013 ग्लेन मैक्सवेल (MI) 6.3 करोड़
• 2014 युवराज सिंह (RCB) 14 करोड़
• 2015 युवराज सिंह (DD) 16 करोड़
• 2016 शेन वॉटसन (RCB) 9.5 करोड़
• 2017 बेन स्टोक्स (RPS) 14.5 करोड़
• 2018 बेन स्टोक्स (RR) 12.5 करोड़
• 2019 जयदेव उनादकट (RR), वरुण चक्रवर्ती (KXIP) 8.4 करोड़
• 2020 पैट कमिंस (KKR) 15.5 करोड़
• 2021 क्रिस मॉरिस (RR) 16.25 करोड़
आपको बता दें कि इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऐसे में अधिक टीमें होने की वजह से बिक्री के लिए ज्यादा फाइट रहेगी. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
इनमें देशी-विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में बड़े स्टार्स हो या फिर उभरते सितारे हर किसी पर ऑक्शन में नज़र रहने वाली है. श्रेयस अय्यर, कगिसो रबाडा, ईशान किशन, डेविड वॉर्नर जैसे कई नाम हैं जो इस बार की आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में टॉप कर सकते हैं.
aajtak.in