IPL 2022: लगातार चौके जड़ रहे थे मैथ्यू वेड, रॉकेट थ्रो से हो गए रनआउट, Video

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में मैथ्यू वेड 5 मैचों में 13.6 की औसत से महज 68 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 30 रन रहा है.

Advertisement
Matthew Wade Run-Out Matthew Wade Run-Out

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • मैथ्यू वेड का खराब फॉर्म जारी
  • 12 रन बनाकर हुए रन-आउट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने हैं. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. गुजरात टाइटन्स एक बार फिर कुछ खास नहीं कर पाए और महज छह गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वैसे मैथ्यू वेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले ओवर में जिमी नीशम को तीन चौके जड़ दिए.

Advertisement

तब ऐसा लग रहा था कि वेड आज बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, लेकिन एक रन-आउट ने उनकी पारी का अंत कर दिया. वेड को साउथ अफ्रीकी प्लेयर रस्सी वेन डर डुसेन ने एक सीधे थ्रो पर रन-आउट किया.

दूसरे ओवर की दूसरी गेंद को शुभमन गिल ने कवर की ओर खेलकर एक रन लेना चाहा. वेड भी रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन वहां मौजूद डुसेन ने फुर्ती दिखाते हुए डायरेक्ट थ्रो किया, जो सीधे विकेट पर जा लगा. वेड डाइव लगाने के बावजूद क्रीज से काफी बाहर रह गए.

2.40 करोड़ में बिके थे वेड

आईपीएल 2022 में मैथ्यू वेड 5 मैचों में 13.6 की औसत से महज 68 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 30 रन रहा है, जो उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ बनाया था. मैथ्यू वेड को गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा था. आईपीएल में महंगे बिकने के बाद मैथ्यू वेड ने काउंटी क्रिकेट से नाम वापस ले लिया था.

Advertisement

राजस्थान को मिला 193 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 192 रन बनाए थे. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके एवं चार छक्के शामिल रहे. साथ ही, अभिनव मनोहर ने 43 और डेविड मिलर ने नाबाद 31 रनों की पारियां खेलीं. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल, रियान पराग और कुलदीप सेन ने एक-एक खिलाड़ियों को चलता किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement