Lockie Ferguson IPL 2022: 150 की रफ्तार, 4 विकेट का वार, 10 करोड़ में बिके इस प्लेयर के आगे धराशायी हुई दिल्ली

आईपीएल 2022 की नीलामी में गेंदबाज कीवी तेज गेंदबाज को गुजरात टाइटन्स (GT) ने 10 करोड़ रुपए की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा था. वह आईपीएल के पिछले तीन सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा थे.

Advertisement
Lockie Ferguson (bcci) Lockie Ferguson (bcci)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST
  • गुजरात ने दिल्ली को 14 रनोंं से दी मात
  • शुभमन गिल ने खेली 84 रनोंं की पारी

आईपीएल 2022 के दसवें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रनोंं से मात दी. 172 रनोंं के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी. गुजरात की यह लगातार दूसरी जीत है और वह अंकतालिका में तीसरे नंबर पर है.

टाइटन्स की जीत में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का अहम योगदान रहा. फर्ग्यूसन ने चार ओवरों में 28 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया. फर्ग्यूसन की धांसू पेस एवं शॉट्स गेंदों का दिल्ली के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. सबसे पहले उन्होंने दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में पृथ्वी शॉ (10 रन) और मंदीप सिंह (18 रन) को चलता किया.

Advertisement

फिर 15वें ओवर में विपक्षी कप्तान ऋषभ पंत (43 रन) और अक्षर पटेल (8 रन) भी इस गेंदबाज का शिकार बने. ऋषभ पंत का विकेट मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट था और उस विकेट के बाद दिल्ली की पारी संभल नहीं सकी. इस शानदार प्रदर्शन के लिए लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

10 करोड़ में बिके थे फर्ग्यूसन

आईपीएल 2022 की नीलामी में गेंदबाज कीवी तेज लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था. फर्ग्यूसन को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी. फर्ग्यूसन आईपीएल के पिछले तीन सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा थे.

ऐसा रहा मुकाबला...

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रनोंं का स्कोर खड़ा किया था. ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 84 और हार्दिक पंड्या ने 31 रनोंं की पारी खेली थी. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन और खलील अहमद ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement

जवाब में दिल्ली नौ विकेट पर 154 रन ही बना सकी. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 43 और ललित यादव ने 25 रनोंं का योगदान दिया. गुजरात टाइटन्स के लिए जहां लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद शमी ने दो एवं हार्दिक पंड्या और राशिद खान ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया.




lockie ferguson, gujarat t

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement