IPL 2022: 'गर्लफ्रेंड या आईपीएल में एक चुनो', वायरल हुआ फैन का येे पोस्टर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को लेकर बीतते दिनों के साथ ही क्रिकेट फैन्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और केकेआर के बीच मुकाबले के दौरान एक फैन का पोस्टर काफी वायरल हुआ.

Advertisement
क्रिकेट फैन क्रिकेट फैन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • आईपीएल को लेकर क्रिकेट फैन्स का क्रेज बढ़ा
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैन का पोस्टर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला गया था. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में केन विलियमसन की टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स की टीम अंकतालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है.

बीतते दिनों के साथ ही आईपीएल 2022 को लेकर क्रिकेट का क्रेज अब दिनों-दिन बढ़ रहा है. सनराइजर्स और केकेआर के बीच हुए मुकाबले के दौरान काफी-सारे फैन्स मैदान पर खिलाड़ियों को चीयर करने आए थे. लेकिन एक फैन ने सबका ध्यान अपनी ओर ओर खींच लिया.

Advertisement

वह फैन एक कार्ड लेकर आया था जिसमें लिखा था, 'मेरी गर्लफ्रेंड ने आईपीएल या उसमें से एक चुनने को कहा था, लेकिन मैं आईपीएल देखने यहा हूं.' मतलब आईपीएल को लेकर लोगों में इतनी दीवानगी बढ़ गई है कि वह निजी जीवन से भी समझौता करने को तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया पर इस फैन का पोस्टर काफी वायरल हुआ है

.

महिला फैन का पोस्टर हुआ था वायरल

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए मैच के दौरान आरसीबी की एक महिला फैन भी सुर्खियों में आई थीं. उस मैच के दौरान महिला फैन एक कार्ड लेकर आई थीं जिसमें लिखा था, 'जब तक आरसीबी टीम खिताब नहीं जीतती, तब तक वह भी शादी नहीं करेंगी.' टीम इंडिया के स्पिनर अमित मिश्रा ने भी उस महिला फैन की तस्वीर शेयर की थी.

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला...

मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता ने आठ विकेट पर 175 रन बनाए. नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 54 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी. नटराजन ने सबसे ज्यादा तीन और उमरान मलिक ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17.5 ओवरों में तीन विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच राहुल त्रिपाठी ने महज 37 बॉल पर 71 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और चार चौके शामिल रहे. वहीं, एडेन मार्करम ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली. कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने दो और पैट कमिंस ने एक विकेट चटकाए.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement