IPL 2022: लखनऊ को मिला मार्क वुड का रिप्लेसमेंट, अनसोल्ड रहे एंड्र्यू टाय को किया साइन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चोटिल गेंदबाज मार्क वूड की जगह ऑस्ट्रेलियाई टी-20 स्पेशलिस्ट एंड्रयू टाय को जगह दी है. एंड्रयू टाय की यह चौथी IPL टीम होगी.

Advertisement
Andrew Tye (Getty) Andrew Tye (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • मार्क वुड की जगह लेंगे एंड्रयू टाय
  • 28 मार्च को लखनऊ का पहला मुकाबला

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए चोटिल गेंदबाज मार्क वुड की जगह एंड्रयू टाय को अपनी टीम में शामिल किया है. मार्क वूड वेस्टइंडीज में खेली जा रही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कोहनी मे चोट लगने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए थे.

लीग से किन्ही कारणों से अपना नाम वापसे लेने वाले तीसरे खिलाड़ी थे. इससे पहले जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स ने भी लीग से अपना नाम वापस ले लिया था. 

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया है. टाय फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. लखनऊ सुपर जायंट्स एंड्रयू टाय की चौथी IPL टीम होगी. इससे पहले वह गुजरात लॉयन्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के लिए लीग में हिस्सा ले चुके हैं. एंड्रयू टाय टी-20 क्रिकेट में एक खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं. 

बतौर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय में अधिक पेस के साथ-साथ स्लोअर बॉल से विकेट लेने की क्षमता है. वह लगातार टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. एंड्रयू टाय ने साल 2-18 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए पर्पल कैप भी अपने नाम की थी. साथी ही लीग में टाय के नाम एक हैट्रिक भी है. एंड्रयू टाय अभी तक 27 IPL मुकाबले खेल चुके हैं और उनके नाम 40 विकेट हैं. 

Advertisement

35 वर्षीय तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 वनडे और 32 टी-20 मुकाबले खेले हैं. उनके नाम वनडे में 12 और टी-20 फॉर्मेट में 47 विकेट हैं. लखनऊ को अपना पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement