इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 48वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर है. इस मुकाबले को जीतकर हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करना चाहेगी. गुजरात टाइटन्स फिलहाल अंक तालिका में टॉप पर है, वहीं पंजाब किंग्स की टीम सातवें पायदान पर काबिज है.
गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 में 9 मैच खेलकर आठ में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन में नौ मैच खेले, जहां वे चार गेम जीतने में सफल रहे. गुजरात टाइटन्स ने अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला, जहां उसे 6 विकेट से जीत मिली थी. डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने उस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के लिए मैच विजयी पारियां खेली थीं.
दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अपना आखिरी गेम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला जहां उसे 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस गेम में पंजाब किंग्स के लिए मयंक अग्रवाल और जॉनी बेयरस्टो ने क्रमशः 25 रन और 32 रन बनाए थे.
बदला लेना चाहेगी पंजाब
दोनों टीमें आईपीएल के मौजूदा सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करने जा रही है. पिछली बार जब वे इस सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे, तब गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी थी. ऐसे में पंजाब किंग्स का मकसद उस हार का बदला चुकता करने पर होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, यश दयाल.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह.
बेस्ट फैंटेसी XI: ऋद्धिमान साहा, शिखर धवन, डेविड मिलर, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, लियाम लिविंगस्टोन (उप-कप्तान), हार्दिक पंड्या (कप्तान), मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, राशिद खान, अर्शदीप सिंह.
aajtak.in