चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पीठ में चोट लगने के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. आईपीएल की ओर से शुक्रवार को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की घोषणा की गई. दीपक चाहर चोट के चलते सीएसके के लिए पहले पांच मुकाबलों में भी भाग नहीं ले पाए थे.
हर्षित राणा केकेआर से जुड़े
उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए 2 मैच खेलने वाले रसिक सलाम भी पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. रसिक की जगह केकेआर ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाकी मैचों के लिए रसिक डार के स्थान पर अनुबंधित किया है. दिल्ली के रहने वाला हर्षित राणा 20 लाख के आधार मूल्य पर केकेआर में शामिल होंगे. रसिक डार ने केकेआर के लिए इस सीजन दो मैच खेले.
दिल्ली के फिजियो हुए कोविड पॉजिटिव
विज्ञप्ति के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.
14 करोड़ में बिके थे चाहर
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में दीपक चाहर चोटिल हो गए थे जिसके चलते वह अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे. दीपक चाहर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था. वह आईपीएल के पिछले सीजनों में भी सीएसके का ही हिस्सा थे.
aajtak.in