इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का पांचवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज (मंगलवार) खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. KKR और मुंबई इंडियंस का इस सीजन का ये दूसरा मैच होगा. केकेआर की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हीं 11 खिलाड़ियों को उतार सकती है, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले थे. इस वीडियो में हम दोनो टीमों के आंकड़ों पर नजर डालेंगे और ये समझने की कोशिश करेंगे कि मुंबई और कोलकाता में से किस टीम का पलड़ा भारी है. देखें वीडियो.