IPL: हर्षल पटेल का तूफानी सफर जारी, बुमराह को इस मामले में पीछे छोड़ा

विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. आरसीबी के इस बेहतरीन प्रदर्शन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का अहम योगदान रहा है.

Advertisement
Harshal Patel with his RCB teammates. (PTI) Harshal Patel with his RCB teammates. (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
  • बुमराह ने आईपीएल 2020 में 27 विकेट हासिल किए थे

आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन शानदार रहा है. विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. आरसीबी के इस बेहतरीन प्रदर्शन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का अहम योगदान रहा है. बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी हर्षल का जलवा देखने को मिला.

सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में हर्षल ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इसके साथ ही, हर्षल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा. बुमराह ने आईपीएल 2020 में 27 विकेट हासिल किए थे.

Advertisement

30 साल के हर्षल ने अब तक 13 मैचों में 14.00 की औसत से सबसे ज्यादा 29 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा है. साथ ही, उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक भी ली थी. हर्षल के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आवेश खान 22 विकटों के साथ इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. 

अब ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

मौजूदा परिस्थिति में यह लगभग तय है कि हर्षल पटेल के पास ही पर्पल कैप रहने वाली है. लेकिन, हर्षल पटेल की नजरें आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने पर होंगी, जिससे वह महज 4 विकेट दूर हैं. आईपीएल के इतिहास में अभी ड्वेन ब्रावो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर ब्रावो ने 2013 में 32 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

आरसीबी की टीम को लीग स्टेज में एक मैच और खेलने हैं. साथ ही, आरसीबी प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है. ऐसे में हर्षल पटेल के पास ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए कम से कम दो मैच मिल सकते है. इस सीजन में हर्षल ने हर दो मैचों में पांच के करीब विकेट लिए हैं. इस हिसाब से इन दो मैचों में वो आसानी से चार विकेट लेकर इतिहास रच सकते हैं. 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड 

29 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आरसीबी के मैच में हर्षल पटेल ने एक खास उपलब्धि हासिल की थी. हर्षल आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले अनकैप्ड गेंदबाज बन गए थे. इस मामले में उन्होंने अपनी टीम के साथी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया था. चहल ने आईपीएल 2015 में 23 विकेट चटकाए थे. साथ ही हर्षल पटेल एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन चुके हैं.

गौरतलब है कि हर्षल पटेल को आईपीएल 2021 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आरसीबी के हाथों ट्रेड किया था. आरसीबी में शामिल होते ही टीम के साथ-साथ उनकी भी किस्मत पलट गई है. हालांकि हर्षल पटेल 2012-17 तक भी आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उस दौरान उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement