नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. इसकी कुल क्षमता 1,32,000 है. अहमदाबाद का यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है और इसे बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये लगे. इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स, चार ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं.
एक साथ चार ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है. बारिश का पानी निकालने के लिए यहां एक आधुनिक सिस्टम लगा है, जिसके चलते आधे घंटे में खेल शुरू हो सकता है. डे-नाइट मैच के लिए यहां खास तरह की एलईडी लाइटें लगी हुई हैं.
पुराने मोटेरा स्टेडियम को 2015 में पूरी तरह ध्वस्त कर इस नए स्टेडियम को बनाया गया है. यह मैदान कई गौरवशाली पलों का साक्षी रहा है. सुनील गावस्कर ने 1987 में यहीं 10,000 टेस्ट रन पूरे किए थे. कपिल देव ने यहीं 432वां टेस्ट विकेट लेकर सर रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़ा था. नए स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच (24-25 फरवरी, 2021) भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. पिंक बॉल से हुए इस मैच को भारत ने महज दो दिनों में 10 विकेट से जीता था.
आईपीएल 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लीग चरण के 8 मुकाबले खेले जाएंगे. इस मैदान पर पहला मैच 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. नॉकआउट और फाइनल मुकाबले भी यहीं आयोजित किए जाएंगे. फाइनल मैच 30 मई को शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
26 अप्रैल शाम 7:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
27 अप्रैल शाम 7:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
29 अप्रैल शाम 7:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
30 अप्रैल शाम 7:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
2 मई शाम 7:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
3 मई शाम 7:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
6 मई शाम 7:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स
8 मई दोपहर 3:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
25 मई शाम 7:30 बजे- क्वालिफायर एक
26 मई शाम 7:30 बजे- एलीमिनेटर
28 मई शाम 7:30 बजे - क्वालिफायर दो
30 मई शाम 7:30 बजे- फाइनल
aajtak.in