IPL: अबु धाबी के बीच पर सचिन और अर्जुन तेंदुलकर, मास्टर ब्लास्टर ने शेयर की फोटो

सचिन तेंदुलकर ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. सचिन ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह आगे और अर्जुन उनके पीछे खड़े हैं.

Advertisement
Sachin and Arjun Tendulkar Sachin and Arjun Tendulkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST
  • सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के साथ शेयर की फोटो
  • अबु धाबी के बीच पर एन्जॉय करते दिखे पिता-पुत्र

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मेंटार हैं. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. पिता-पुत्र की इस जोड़ी को अबु धाबी के बीच पर एन्जॉय करते देखा गया. 

सचिन तेंदुलकर ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है. सचिन ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह आगे और अर्जुन उनके पीछे खड़े हैं. बता दें कि पहली बार सचिन और अर्जुन आईपीएल में एकसाथ नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख की बेस प्राइस में खरीदा था. अर्जुन इससे पहले कुछ वर्षों के लिए मुंबई टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में थे. उन्होंने अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है.

मुंबई इंडियंस की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. लीग में मुंबई टीम की बादशाहत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दोनों सीजन की विजेता भी यही टीम रही है. इस बार टीम की नजर खिताबी हैट्रिक पर है. 

कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा था आईपीएल 

बता दें कि आईपीएल-2021 इस साल अप्रैल-मई में भारत में खेला जा रहा था. लेकिन मई के पहले हफ्ते में कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आ गए. 29 मैच के बाद ही 4 मई को लीग को स्थगित करना पड़ा. अब आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जा रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement