RCB को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार ऑलराउंडर हुआ IPL से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते 19 सितंबर से यूएई में होने वाले बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.

Advertisement
iPL 2021: RCB all-rounder Washington Sundar ruled out of remainder of season (Courtesy of BCCI) iPL 2021: RCB all-rounder Washington Sundar ruled out of remainder of season (Courtesy of BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • वॉशिंगटन सुंदर 19 सितंबर से होने वाले IPL के बाकी मैचों से बाहर हो गए
  • उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते 19 सितंबर से यूएई में होने वाले बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है. आकाश दीप पहले से ही टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े हुए हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि जुलाई में भारत के मौजूदा ब्रिटेन दौरे के दौरान प्रैक्टिस मैच में सुंदर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था. जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जारी पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था. सुंदर के अलावा ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान भी चोट के चलते भारत लौट आए थे. 

वॉशिंगटन सुंदर आईपीएल 2021 के दूसरे लेग से बाहर होने वाले आरसीबी के पांचवें खिलाड़ी हैं. एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स और फिन एलेन पहले ही इस मेगा इवेंट से बाहर हो चुके हैं. आरसीबी ने इन चार विदेशी खिलाड़ियों की जगह वानिंदु हसारंगा, दुष्मंता चमीरा, टिम डेविड और जॉर्ज गार्टन को टीम में शामिल किया है. 

21 साल के सुंदर ने आईपीएल-14 के पहले लेग में आरसीबी के लिए छह मुकाबलों में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने 39.33 की औसत से तीन विकेट चटकाए थे.

Advertisement

बॉयो-बबल में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल-14 को स्थगित कर दिया गया था. 4 मई को लीग के स्थगन के समय कुल 29 मैच हुए थे. अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच UAE के 3 स्टेडियमों में खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी और 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

अंक तालिका में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम टॉप पर है. दिल्ली ने अब तक आठ में से छह मुकाबले जीते हैं. वहींस सीएसके दूसरे और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) तीसरे नंबर पर है. सीएसके और आरसीबी दोनों ही टीमों ने अब तक सात में से पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि दो में उन्हें हार मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement