IPL: राजस्थान-पंजाब मैच में गेंद पर क्यों था नीला मार्क? फैन्स हैरान

मैच के दौरान कई ऐसे चीजें हुईं, जिससे फैन्स हैरान हैं. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जिस गेंद का इस्तेमाल किया गया उस पर नीले रंग का मार्क दिखा. 

Advertisement
गेंद पर दिखा नीले रंग का मार्क गेंद पर दिखा नीले रंग का मार्क

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच
  • गेंद पर दिखा नीले रंग का मार्क
  • नीले रंग का मार्क दिखने से फैन्स हैरान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 रनों से हरा दिया. ये मुकाबला आखिरी ओवर तक गया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 119 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मैच के दौरान कई ऐसे चीजें हुईं, जिससे फैन्स हैरान हैं. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जिस गेंद का इस्तेमाल किया गया उस पर नीले रंग का मार्क दिखा. 

Advertisement

गेंद के एक ओर ये मार्क तब देखा गया, जब पंजाब किंग्स के गेंदबाज जाय रिचर्डसन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को 8वें ओवर में बोल्ड किया. फैन्स का इस मार्क पर ध्यान गया और वे इसे लेकर ट्वीट करने लगे. नीले रंग का ये मार्क उस वक्त भी देखा गया, जब संजू सैमसन बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने जब रिव्यू लिया, तो रिप्ले में इसे आसानी से देखा गया.

सैमसन के सिंगल नहीं लेने पर बहस

वहीं, राजस्थान की हार के बाद संजू सैमसन के सिंगल नहीं लेने को लेकर भी चर्चा हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने सैमसन के रन नहीं लेने के फैसले को सही ठहराया है. वहीं, साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना था कि सैमसन को सिंगल लेना चाहिए था.

Advertisement

दरअसल, राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. अर्शदीप सिंह की पहली चार गेंदों पर आठ रन बने, जिसके बाद अंतिम दो गेंदों पर पांच रन चाहिए थे. पांचवीं गेंद को सैमसन ने वाइड लॉन्ग-ऑफ की तरफ खेला. क्रिस मॉरिस आधी पिच तक दौड़ चुके थे, मगर सैमसन ने सिंगल लेने से मना कर दिया. मॉरिस सैमसन के इस फैसले से नाखुश दिखे. अब आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी, लेकिन छक्का लगाने के चक्कर में सैमसन कैच आउट हो गए. 

क्या रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 221/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने 64 और क्रिस गेल 40 रनों की पारियां खेलीं. राजस्थान के लिए चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

जवाब में राजस्थान रॉयल्स निर्धारित 20 ओवरों में 217/7 रन बना सकी. कप्तान संजू सैमसन ने 63 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली. सैमसन‌ के आईपीएल करियर का यह तीसरा शतक था. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए. संजू सैमसन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement