IPL: छक्का खाने के बाद रबाडा ने लिया बदला, गेल को चारों खाने किया चित, Video

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने निराश किया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वह 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए. गेल ने अपनी इस पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. 

Advertisement
Chris Gayle was bowled by Kagiso Rabada (© BCCI) Chris Gayle was bowled by Kagiso Rabada (© BCCI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • दिल्ली के खिलाफ सस्ते में आउट हुए क्रिस गेल
  • रबाडा की फुल टॉस गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने निराश किया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वह 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए. गेल ने अपनी इस पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. 

गेल ने पारी का इकलौता सिक्स कैगिसो रबाडा की गेंद पर लगाया. हालांकि, इसके बाद रबाडा ने वापसी की और गेल का विकेट उखाड़ दिया. उन्होंने गेल को क्लीन बोल्ड किया. रबाडा ने पंजाब की पारी के छठे ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट लिया. गेल रबाडा की फुल टॉस गेंद पर चकमा खा गए. रबाडा की ये गेंद हवा में स्विंग हुई, जिसे पढ़ने में गेल नाकाम रहे. गेल ने रबाडा के इसी ओवर की पहली गेंद पर सिक्स जड़ा था. 

Advertisement

वहीं, पावर प्ले में पंजाब को ये दूसरा झटका था.  इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब इस मैच में अपने नियमित कप्तान केएल राहुल के बिना खेल रही है. राहुल को अपेंडिक्स हुआ है और जल्द उनका ऑपरेशन होगा.

केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल ने कप्तानी संभाली. इसके अलावा टीम में एक बदलाव किया गया. ऑउट ऑफ फॉर्म  निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को मौका दिया गया है. दिल्ली कैपिटल्स 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. उसके 10 अंक  हैं और तालिका में वह दूसरे स्थान पर है. वहीं, पंजाब 6 अंकों के साथ तालिका में छठे नंबर पर है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement