Advertisement

IPL: जडेजा ने एक ओवर में पलटा मैच, CSK की KKR पर रोमांचक जीत

aajtak.in | अबु धाबी | 26 सितंबर 2021, 7:35 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हरा दिया है. रवींद्र जडेजा ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ सीएसके अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.

CSK vs KKR Match Live Score

हाइलाइट्स

  • इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 38वां मैच
  • चेन्नई सुपर किंग्स-कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला
  • चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया
  • अंक तालिका में टॉप पर पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से हरा दिया है. रवींद्र जडेजा ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ सीएसके अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. 

7:33 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:30 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई ने कोलकाता पर रोमाचंक जीत हासिल की

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई ने कोलकाता पर रोमाचंक जीत हासिल की है. सीएसको को 1 गेंद पर 1 रन बनाने थे. क्रीज पर दीपक चाहर थे. और सामने सुनील नरेन. चाहर ने लेग साइड पर शॉट खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई. 

7:26 PM (4 वर्ष पहले)

नरेन ने जडेजा को किया आउट

Posted by :- Devang Gautam

सुनील नरेन ने जडेजा को आउट कर दिया है. वह LBW हो गए हैं. जडेजा 22 रन बनाकर आउट हुए. 

7:22 PM (4 वर्ष पहले)

जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 19वें ओवर में की रनों की बरसात

Posted by :- Devang Gautam

जडेजा क्या कमाल की पारी खेल रहे हैं.वह 6 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 19वें ओवर में 2 चौके और 2 छक्के मारे. इस ओवर में कुल 22 रन बने. 
 

Advertisement
7:11 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:10 PM (4 वर्ष पहले)

CSK की उम्मीदों को झटका

Posted by :- Devang Gautam

सीएसके की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान एमएस धोनी का बल्ला नहीं चला है. वह 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें बोल्ड कर दिया है. 17.3 ओवर में सीएसके का स्कोर 142-6 है. 

7:07 PM (4 वर्ष पहले)

CSK का पांचवां विकेट गिरा

Posted by :- Devang Gautam

सीएसके का पांचवां विकेट गिर गया है. सुरेश रैना रन आउट हो गए हैं. वह 7 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. सीएसके का स्कोर 142-5 है. 

7:02 PM (4 वर्ष पहले)

CSK को चौथा झटका, मोईन आउट

Posted by :- Devang Gautam

सीएसके का चौथा विकेट गिर गया है. मोईन अली आउट हो गए हैं. वह 32 रन बनाकर आउट हुए. लॉकी फर्ग्युसन ने उन्हें आउट किया. सीएसके का स्कोर 16.4 ओवर में 138-4 है. 
 

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

CSK को तीसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

सीएसके को तीसरा झटका लगा है. अंबाति रायडू आउट हो गए हैं. वह 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सुनील नरेन ने उनको बोल्ड किया. सीएसके का स्कोर 14.2 ओवर में 119-3 है. 

Advertisement
6:39 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
6:34 PM (4 वर्ष पहले)

KKR को दूसरी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को दूसरी सफलता मिली है. पी कृष्णा ने डु प्लेसिस को पवेलियन भेज दिया है.  वह 43 रन बनाकर आउट हुए. 11.3 ओवर में केकेआर का स्कोर 102-2 है. 
 

6:16 PM (4 वर्ष पहले)

KKR को बड़ी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को पहली सफलता मिली है. गायकवाड़ को आंद्रे रसेल ने आउट कर दिया है. वह 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. आउट होने से पहले उन्होंने रसेल की ही गेंद पर सिक्स मारा था. सीएसके का स्कोर 8.2 ओवर में 74-1 है. 

6:14 PM (4 वर्ष पहले)

CSK की बेहतरीन शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

सीएसके की ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर कमाल किया है. गायकवाड़ और डु प्लेसिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की है. दोनों ने 8 ओवर में 68 रन डोड़ लिए हैं. गायकवाड़ 34 और डु प्लेसिस 33 रन पर खेल रहे हैं. 

5:55 PM (4 वर्ष पहले)

सीएसके का स्कोर 28-0

Posted by :- Devang Gautam

4 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 28-0 है. डु प्लेसिस 18 और गायकवाड़ 9 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
5:45 PM (4 वर्ष पहले)

CSK की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

सीएसके की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. क्रीज पर फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ हैं. दो ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 9-0 है. 

5:29 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
5:27 PM (4 वर्ष पहले)

KKR ने CSK को दिया 172 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर ने सीएसके को 172 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर ने आखिरी के दो ओवर में 32 रन बनाए. इसका श्रेय दिनेश कार्तिक और नीतीश राणा को जाता है. कार्तिक ने 11 गेंदों में 26 रन और नीतीश ने 37 रनों की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. सीएसके के लिए दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने 2-2 विकेट लिए. 

5:16 PM (4 वर्ष पहले)

KKR का स्कोर 150 के पार

Posted by :- Devang Gautam

19 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 158-5 है. केकेआर के लिए 19वां ओवर शानदार रहा. कार्तिक और नीतीश राणा ने सैम करन के इस ओवर में 19 रन बनाए. इस ओवर में दो चौके और एक छक्का पड़ा. 

5:02 PM (4 वर्ष पहले)

छा गए 'Lord Shardul'

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ठाकुर ने केकेआर को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने खतरनाक आंद्रे रसेल को बोल्ड कर दिया है. रसेल 15 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर का स्कोर 16.4 ओवर में 125-5 है. 

Advertisement
4:56 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:55 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर की पारी के आखिरी के 4 ओवर बाकी

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर की पारी के आखिरी के 4 ओवर बाकी हैं. रसेल क्रीज पर हैं और ऐसे में फैन्स को चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है. 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 121-4 है. नीतीश 17 और रसेल 19 रन पर खेल रहे हैं.  

4:38 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:37 PM (4 वर्ष पहले)

KKR की उम्मीदों को बड़ा झटका

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. सेट बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी आउट हो गए हैं. वह जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए. राहुल 45 रन बनाकर आउट हुए. केकेआर का स्कोर 12.2 ओवर में 89-4 है. 

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

केकेआर का स्कोर 89-3

Posted by :- Devang Gautam

12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 89-3 है. क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा हैं. राहुल त्रिपाठी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल रहा है. नीतीश राणा धीमे बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल 45 और नीतीश 7 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
4:28 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:23 PM (4 वर्ष पहले)

कप्तान मॉर्गन फिर फ्लॉप, 8 रन पर आउट

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को तीसरा झटका लगा है. आउट ऑफ फॉर्म इयॉन मॉर्गन एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं. वह 14 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. जोश हेजलवुड ने उनका विकेट लिया. बाउंड्री पर डु प्लेसिस ने उनका शानदार कैच पकड़ा. केकेआर का स्कोर 9.1 ओवर में 70-3 है. 

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:04 PM (4 वर्ष पहले)

KKR को दूसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को दूसरा झटका लगा है. पिछले दो मैचों में केकेआर की जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर का बल्ला इस बार नहीं चला है. वह 15 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. शार्दुल ठाकुर ने धोनी के हाथों उन्हें कैच कराया. 5.1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 50-1 है. 

3:56 PM (4 वर्ष पहले)

पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद संभली कोलकाता

Posted by :- Devang Gautam

10 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद कोलकाता की पारी संभल गई है. उसने 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं. वेंकटेश 8 और राहुल त्रिपाठी 21 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
3:40 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
3:40 PM (4 वर्ष पहले)

KKR को पहले ही ओवर में लगा झटका

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर को पारी के पहले ही ओवर में झटका लगा है. ओपनर शुभमन गिल रन आउट हो गए हैं. वह अंबाति रायडू के सीधे थ्रो पर आउट हुए. 10 के स्कोर पर केकेआर का पहला विकेट गिरा है. गिल 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
3:07 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
3:06 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सीएसके- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, अंबाति रायडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड

केकेआर- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयॉन मॉर्गन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती और पी कृष्णा. 

Advertisement
3:02 PM (4 वर्ष पहले)

KKR ने जीता टॉस

Posted by :- Devang Gautam

केकेआर के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. 

2:52 PM (4 वर्ष पहले)

KKR को वेंकटेश अय्यर से बड़ी उम्मीदें

Posted by :- Devang Gautam

नाइट राइडर्स ने पहले चरण में जूझने के बाद दूसरे चरण में शानदार वापसी की. युवा वेंकटेश अय्यर ने अपने पहले दो आईपीएल मैचों में सभी को प्रभावित किया. उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ 27 गेंदों में नाबाद 41, जबकि मुंबई के खिलाफ 30 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली.

गेंदबाजी विभाग में वरुण चक्रवर्ती, स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, लोकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन और प्रसिद्ध कृष्णा को अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की उम्मीद होगी. नाइट राइडर्स चाहेंगे कि वे आक्रामक प्रदर्शन जारी रखेंगे और 2014 की तरह खिताब जीते, जब उन्होंने लगातार नौ मैच जीते थे.

2:51 PM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमें शानदार फॉर्म में

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई और कोलकाता दोनों ने यूएई में अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और अब दोनों टीमें एक-दूसरे को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी करने उतरेंगी. यूएई में पिछले सत्र में चेन्नई के बल्लेबाजों को काफी परेशान करने वाले वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, अंबति रायडू और महेंद्र सिंह धोनी के लिए उन पिचों पर मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं, जहां गेंद उम्मीद से धीमी गति से बल्ले पर आ रही है.