IPL 2021: हर्षल पटेल ने की ड्वेन ब्रावो के इस रिकॉर्ड की बराबरी, अभी भी पर्पल कैप जीतने का मौका!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही आईपीएल से बाहर हो गई हो, लेकिन हर्षल पटेल ने सोमवार को अपने नाम एक खास रिकॉर्ड किया.

Advertisement
Harshal Patel (Photo: iplt20.com) Harshal Patel (Photo: iplt20.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • तेज गेदबाज हर्षल पटेल के नाम हुआ खास रिकॉर्ड
  • एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बराबरी

Harshal Patel: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज़ गेंदबाज हर्षल पटेल ने सोमवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. हर्षल पटेल ने किसी भी एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ड्वेन ब्रॉवो के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. हर्षल पटेल ने इस सीजन में कुल 32 विकेट चटकाए. 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हर्षल पटेल में शानदार गेंदबाजी की. हर्षल ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए और दो अहम विकेट झटके. हर्षल पटेल ने कोलकाता के दोनों ओपनर्स को चलता किया, पहले शुभमन गिल और बाद में वेंकटेश अय्यर को हर्षल ने ही आउट किया.

एक ही सीजन में सबसे विकेट लेने का रिकॉर्ड अबतक ड्वेन ब्रावो के नाम था, उन्होंने 2013 के सीजन में 18 मैच में कुल 32 विकेट लिए थे. हर्षल पटेल ने भी 2021 के सीज़न में 32 ही विकेट लिए हैं, क्योंकि आरसीबी अब आईपीएल से बाहर हो गई है, ऐसे में हर्षल के पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका नहीं रहा. 

Advertisement

IPL: एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

- हर्षल पटेल: 15 मैच- 32 विकेट (IPL 2021)
- ड्वेन ब्रावो: 18 मैच- 32 विकेट (IPL 2013)
- कैगिसो रबाडा: 17 मैच-30 विकेट (IPL 2020)
- लसिथ मलिंगा: 16 मैच- 28 विकेट (IPL 2011)
- जेम्स फॉकनर: 16 मैच- 28 विकेट (IPL 2013)
- जसप्रीत बुमराह: 15 मैच- 27 विकेट (IPL 2020)

पर्पल कैप बरकरार रखने का मौका

हर्षल पटेल ने इस सीजन में 15 मैच खेले और कुल 32 विकेट लिए. अभी पर्पल कैप उन्हीं के पास है, लेकिन आरसीबी के बाहर होने के बावजूद सीजन की पर्पल कैप उनके पास ही रह सकती है. वो इसलिए क्योंकि हर्षल पटेल और दूसरे गेंदबाजों के विकेट में काफी अंतर है. हर्षल के बाद इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट आवेश खान के नाम हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हैं. 

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट (11.10.2021)
•    हर्षल पटेल- 32
•    आवेश खान- 23
•    जसप्रीत बुमराह- 21
•    मोहम्मद शमी- 19

बता दें कि हर्षल पटेल ने इसी सीजन में एक खास उपलब्धि भी हासिल की थी. आईपीएल के किसी भी एक सीजन में अनकैप्ड प्लेयर (जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच ना खेला हो) द्वारा सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड हर्षल पटेल के नाम ही है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement