IPL 2021, DC Vs CSK: आखिरी ओवर में चौका लगा जीती दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई को हराकर टॉप पर पहुंची

दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से मात दी है. लो स्कोरिंग रहे इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और आखिरी ओवर में जाकर जीत मिल पाई.

Advertisement
IPL 2021: दिल्ली ने चेन्नई को हराया IPL 2021: दिल्ली ने चेन्नई को हराया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया
  • आखिरी ओवर में चौका लगाकर जीती दिल्ली
  • प्वाइंट टेबल में फिर टॉप पर पहुंची दिल्ली की टीम

DC vs CSK: आईपीएल 2021 में सोमवार को एक बार फिर लो स्कोरिंग गेम देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की जीत हुई. सिर्फ 137 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को आखिरी ओवर में जाकर जीत मिली और उसने चेन्नई को 3 विकेट से हराया. इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई.

आखिरी ओवर में मिली दिल्ली को जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और सिर्फ 136 रनों का स्कोर किया. जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो तेज शुरुआत मिली, लेकिन पृथ्वी शॉ जल्दी ही आउट हो गए. इसके बाद शिखर धवन ने अपनी टीम को आगे बढ़ाया, लेकिन दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे. बर्थडे बॉय कप्तान ऋषभ पंत भी कोई बड़ा चमत्कार नहीं कर पाए. 
 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का ये मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंचा. दिल्ली को आखिरी ओवर में 6 रनों की जरूरत थी. लेकिन ड्वेन ब्रावो ने पहले दो रन दिए और फिर वाइड बॉल भी दे दी. हालांकि, इसके बाद अक्षर पटेल का विकेट गिरा लेकिन अंत में खगिसो रबाडा ने चौका लगाकर दिल्ली कैपिटल्स की जीत हुई. आखिरी में दिल्ली के लिए शिरमन हेटमायर ने सिर्फ 18 बॉल में 28 रन बनाए. 

चेन्नई की बल्लेबाजी रही फेल, सिर्फ रायडू चमके

दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की बल्लेबाजी इस बार भी फेल साबित हुई. ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ ड्यू प्लेसिस अपना विकेट जल्दी ही गंवा बैठे, उसके बाद सुरेश रैना की जगह आए रॉबिन उथप्पा भी कुछ कमाल नहीं कर पाए. चेन्नई की ओर से अंबाति रायडू ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली, महेंद्र सिंह धोनी भी कोई कमाल नहीं कर पाए और 27 बॉल में सिर्फ 18 रन ही बना सके. 20 ओवर में चेन्नई की टीम ने इस तरह 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 136 रन ही बनाए. 

प्वाइंट टेबल में दिल्ली फिर टॉप पर

दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये सीजन बढ़िया रहा है. चेन्नई को हराकर दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर प्वाइंट टेबल्स में टॉप पर पहुंची. दिल्ली की टीम के 13 मैच में कुल 20 प्वाइंट हो गए हैं. जबकि चेन्नई की टीम के 13 मैच में 18 प्वाइंट्स हैं. अभी तक दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. जबकि एक स्पॉट के लिए अभी भी जंग जारी है.

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement