IPL 2021, CSK vs SRH Team Predicted Playing 11 Today Match, Live Score Updates: डेविड वॉर्नर की आगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है. कप्तान डेविड वॉर्नर ने दिल्ली के खिलाफ आईपीएल मैच में मिली हार के बाद कहा था कि मनीष पांडे को ड्रॉप करना गलत फैसला था. हालांकि केन विलियमसन बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन हैदराबाद को मध्य क्रम को मजबूत बनाने के लिए एक और विकल्प की ओर देखना होगा. ऐसे में मुमकिन है कि मनीष पांडे की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो जाए. इधर केदार जाधव भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं. आज के मुकाबले में अगर उन्हें टीम में रखा जाता है तो उनके बल्ले से रनों का निकलना बेहद जरूरी रहेगा.
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस समय जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रही है. टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज बेहतरीन शुरुआत करने में सफल रहे हैं. मध्य क्रम अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है और गेंदबाजी की धार ऐसी है कि टीम को पिछले 5 मुकालबों में से 4 में जीत मिल चुकी है. मोईन अली पिछले मुकाबले में फिटनेस के कारणों से खेल नहीं पाए थे. आज के मुकाबले में देखना होगा कि उनकी वापसी होती है या फिर टीम पिछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है.
Chennai Super Kings Predicted Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़
फाफ डू प्लेसिस
अंबति रायडू
सुरेश रैना
मोईन अली
रवींद्र जडेजा
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
सैम कुरेन
शार्दुल ठाकुर
दीपक चाहर
इमरान ताहिर
Sunrisers Hyderabad Predicted Playing XI: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान)
जॉनी बेयरस्टो
केन विलियमसन
विराट सिंह
विजय शंकर
केदार जाधव
अभिषेक शर्मा
राशिद खान
जगदीश सुचित
सिद्दार्थ कौल
खलील अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्क्वॉड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का स्क्वॉड
डेविड वॉर्नर (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित, जेसन होल्डर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, केदार जाधव, खलील अहमद, मनीष पांडे, जेसन रॉय, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, प्रियम गर्ग, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, टी नटराजन, विजय शंकर, विराट सिंह, ऋद्धिमान साहा.
aajtak.in