ESPL Season 2 के रजिस्ट्रेशन हो गए हैं शुरू, जानें क्या है पुरा प्रोसेस

ESPL सीज़न 2 का रजिस्ट्रेशन कल यानी 15 जून से शुरू हुआ है. इच्छुक टीमें 20 जून तक रजिस्ट्रेशन के जरिए आगामी BGMI ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग ले सकती हैं. गेमर्स ESports Premiere League के नए सीज़न के लिए रजिस्ट्रेश करने से जुड़ी सभी जानकारियां यहां दी गई हैं. 

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

ESPL सीज़न 2 का रजिस्ट्रेशन कल यानी 15 जून से शुरू हुआ है. इच्छुक टीमें 20 जून तक रजिस्ट्रेशन के जरिए आगामी BGMI ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग ले सकती हैं. गेमर्स ESports Premiere League के नए सीज़न के लिए रजिस्ट्रेश करने से जुड़ी सभी जानकारियां यहां दी गई हैं. 

ESPL 2 रजिस्ट्रेशन

सीजन 2 की इच्छुक टीमें आधिकारिक वेबसाइट पर ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट के लिए रजिस्टर कर सकती हैं. पुरस्कार पूल, पुरस्कार, कार्यक्रम, प्रारूप और कई जानकारियां वेबसाइट पर पाई जा सकती हैं. खिलाड़ी वेबसाइट पर 'रजिस्टर नाउ' चुन सकते हैं. जिसके बाद गूगल फॉर्म खुलकर आ जाएगा. यहां अपना और अपनी टीम से जुड़ी जानकारियां दर्ज करें. जैसे कि एक वैध ईमेल पता, जन्म तिथि, डिस्कॉर्ड आईडी, कैरेक्टर आईडी, टीम के कप्तान का राज्य और और शहर. इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए समान जानकारी दर्ज करनी होगी.

Advertisement

आवश्यकताएं

मैच शेड्यूल, संरचना, आईडी पासवर्ड और बहुत कुछ जानने के लिए टीमों को India Today Gaming डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ना भी जरूरी है. सभी खिलाड़ियों और टीमों के सवाल भी डिस्कॉर्ड सर्वर पर ही लिए जाएंगे. इंडिया टुडे गेमिंग ओपन क्वालिफायर के लिए केवल पहले 25,000 रजिस्टर्ड वैध टीम पर विचार करेगा. साथ ही ध्यान दें कि टूर्नामेंट के लिए उम्र की आवश्यकता 16 या उससे अधिक है. वहीं, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जून है.

Tecno ESPL सीजन 2 का टाइटल स्पॉन्सर है. मोबाइल निर्माता कंपनी जल्द ही भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Pova 3 लॉन्च करने की योजना बना रही है. Tecno Pova 3 में 50MP का ट्रिपल कैमरा, 128GB तक स्टोरेज और 11GB तक रैम है. यह Helio G88 चिपसेट और 7000mAh बैटरी द्वारा संचालित है. ESports Premiere League सीज़न 2 का पहला टीज़र अब लाइव हो गया है. इसे नीचे देखा जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement