फीफा वर्ल्ड कप जीत कर अर्जेंटीना ने तीसरी बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया है. दो घंटे से अधिक के जबरदस्त मुकाबले में बराबरी के बाद अर्जेंटीना ने फ्रांस से विश्व कप की ट्रॉफी छीन ली है और 36 साल बाद अर्जेंटीना की इस कामयाबी के पीछे जो सबसे बड़ा चेहरा है वो है दुनिया का आज ग्रेटेस्ट् ऑफ ऑल टाइम फुटबॉलर लियोनेल मेसी.