FIFA World Cup 2022: वर्ल्ड कप में एक और हादसा, हार्ट अटैक की वजह से फैन की मौत

कतर में वर्ल्ड कप देखने आए एक फैन की हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई है. वेल्स की टीम को सपोर्ट करने आए केविन को अपने कमरे में ही हार्ट अटैक आया था. 62 साल के केविन अपने परिवार और दोस्तों के साथ वर्ल्ड कप देखने आए थे.

Advertisement
वेल्स के एक फैन की हुई मौत (फाइल फोटो) वेल्स के एक फैन की हुई मौत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 जारी है और हर रोज़ मज़ेदार मैच देखने को मिल रहे हैं. लेकिन फुटबॉल मुकाबलों से इतर फीफा वर्ल्ड कप में लगातार विवाद और हादसे भी हो रहे हैं. रविवार को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां वेल्स टीम के एक फैन की हार्टअटैक की वजह से मौत हो गई. 62 साल के केविन डेविएस जो वर्ल्ड कप देखने के लिए कतर आए हुए थे, उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी मृत्यु हुई.

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दस दिन पहले केविन डेविएस ने कतर का सफर तय किया था. जहां वह वेल्स के इंग्लैंड, अमेरिका और ईरान के खिलाफ मैच देखने के लिए आए थे. वह अपने दोस्तों और परिजनों के साथ कतर आए थे, ईरान के खिलाफ जब वेल्स को 0-2 से मात मिली उस मैच को केविन नहीं देख पाए थे.

इस दौरान केविन को उनके होटल रूम में अटैक आया, अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ वेल्स की ओर से भी केविन की मौत पर दुख व्यक्त किया गया है और उन्हें टीम का एक बेहतरीन फैन बताया.

वेल्स की ओर से अब केविन के शव को वापस घर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. वेल्स के लिए यह वर्ल्ड कप काफी खास है क्योंकि 1958 के बाद यह पहली बार हुआ है जब वेल्स ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है. इसी ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए केविन जैसे हज़ारों फैन्स वेल्स से कतर पहुंचे हैं. 

आपको बता दें कि कतर में जारी वर्ल्ड कप 2022 में कई हादसे और विवाद देखने को मिल रहे हैं. बीते दिन ही फैन विलेज के पास बड़ी आग लग गई थी, यह आग एक बिल्डिंग में लगी थी. जो स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर मौजूद थी. इसी स्टेडियम में बीते दिन अर्जेंटीना और मैक्सिको का मैच खेला गया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement