कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 जारी है और हर रोज़ मज़ेदार मैच देखने को मिल रहे हैं. लेकिन फुटबॉल मुकाबलों से इतर फीफा वर्ल्ड कप में लगातार विवाद और हादसे भी हो रहे हैं. रविवार को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई, यहां वेल्स टीम के एक फैन की हार्टअटैक की वजह से मौत हो गई. 62 साल के केविन डेविएस जो वर्ल्ड कप देखने के लिए कतर आए हुए थे, उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद उनकी मृत्यु हुई.
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब दस दिन पहले केविन डेविएस ने कतर का सफर तय किया था. जहां वह वेल्स के इंग्लैंड, अमेरिका और ईरान के खिलाफ मैच देखने के लिए आए थे. वह अपने दोस्तों और परिजनों के साथ कतर आए थे, ईरान के खिलाफ जब वेल्स को 0-2 से मात मिली उस मैच को केविन नहीं देख पाए थे.
इस दौरान केविन को उनके होटल रूम में अटैक आया, अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ वेल्स की ओर से भी केविन की मौत पर दुख व्यक्त किया गया है और उन्हें टीम का एक बेहतरीन फैन बताया.
आपको बता दें कि कतर में जारी वर्ल्ड कप 2022 में कई हादसे और विवाद देखने को मिल रहे हैं. बीते दिन ही फैन विलेज के पास बड़ी आग लग गई थी, यह आग एक बिल्डिंग में लगी थी. जो स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर मौजूद थी. इसी स्टेडियम में बीते दिन अर्जेंटीना और मैक्सिको का मैच खेला गया था.
aajtak.in