लियोनेल मेसी के प्रोग्राम में हंगामे के बाद एक्शन में कोलकाता पुलिस, आयोजक को हिरासत में लिया

लियोनेल मेसी के इंडिया टूर का पहला ही दिन हंगामे में बदल गया. जब कोलकाता में उनका मैदान पर समय 10 मिनट से भी कम रहा और प्रशंसकों की उम्मीदें टूट गईं. खराब योजना, वीवीआईपी भीड़ और सुरक्षा कारणों से मेसी का स्टेडियम लैप रद्द हुआ, जिससे नाराज़ दर्शकों ने विरोध किया.

Advertisement
लियोनेस मेसी के कोलकाता पहुंचने पर फैन्स का हंगामा (Photo: ITG) लियोनेस मेसी के कोलकाता पहुंचने पर फैन्स का हंगामा (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के बहुप्रतीक्षित भारत दौरे की शुरुआत ही विवाद से हुई है.  कोलकाता में मेसी के पहुंचने के बाद फैन्स ने खूब हंगामा काटा. इस अव्यवस्था के चलते आयोजकों पर सवाल उठे हैं. दरअसल,‘GOAT इंडिया टूर 2025’, को सताद्रु दत्ता के बैनर तले प्रमोट किया गया था. लेकिन साल्ट लेक स्टेडियम में भारी हंगामा हो गया.

क्या बोली कोलकाता पुलिस

Advertisement

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हालात नियंत्रण में हैं और कानून-व्यवस्था बहाल कर दी गई है. कुमार ने स्वीकार किया कि कई प्रशंसक इसलिए नाराज़ थे क्योंकि वे मेसी को खेलते देखने या मैदान पर अधिक समय बिताते देखने की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि आयोजकों ने लिखित आश्वासन दिया है कि निराश टिकट धारकों को रिफंड दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'फ्रॉड करके चला गया, 12 हजार का टिकट...', ल‍ियोनेल मेसी की झलक नहीं दिखने पर कोलकाता में फैन्स बौखलाए, VIDEO

आयोजक हिरासत में लिए गए

बाद में पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) जावेद शमीम ने पुष्टि की कि मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है. शमीम ने कहा, “इस स्तर पर हम यह नहीं कह सकते कि जिम्मेदार कौन है. जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.” उन्होंने यह भी बताया कि स्टेडियम के आसपास की स्थिति अब सामान्य है और मुख्य आयोजक को जांच के तहत हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

क्या बोले फैन्स

पुलिस के बयान स्टेडियम के भीतर हुए अव्यवस्थित दृश्यों के बाद आए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साल्ट लेक स्टेडियम का मेसी का प्रस्तावित चक्कर (लैप) वास्तव में हो ही नहीं पाया. जैसे ही वे मैदान में उतरे, राजनेताओं, अधिकारियों, सेलिब्रिटीज़ और उनके परिवारजनों के साथ-साथ भारी संख्या में पैपराज़ी ने उन्हें घेर लिया. अर्जेंटीना के इस महान खिलाड़ी के आसपास इतनी भीड़ जमा हो गई कि उनकी सुरक्षा टीम को लैप रद्द करना पड़ा, जिससे स्टैंड्स में बैठे प्रशंसकों से उनका संवाद बेहद सीमित रह गया.

यह भी पढ़ें: 'मैं ल‍ियोनेल मेसी और फैन्स से माफी मांगती हूं', कोलकाता स्टेडियम में हंगामे के बाद CM ममता बनर्जी का इमोशनल पोस्ट, जांच कमेटी गठित

जब यह खबर फैली कि मेसी मैदान पर अधिक देर नहीं रुकेंगे, तो प्रशंसकों में असंतोष तेजी से बढ़ गया. तनाव तब चरम पर पहुंच गया जब विश्व कप विजेता खिलाड़ी 10 मिनट से भी कम समय में मैदान छोड़कर चले गए. इसके बाद दर्शकों के कुछ हिस्सों में विरोध शुरू हो गया.

कोलकाता, मेसी के तीन दिवसीय भारत दौरे का पहला पड़ाव था, जिसके बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. हालांकि प्रशासन का कहना है कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन इस अव्यवस्थित शुरुआत ने जश्न के बजाय जवाबदेही पर ध्यान केंद्रित कर दिया है. आयोजकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं और प्रशंसक वादा किए गए रिफंड का इंतजार कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement