FIFA World Cup 2022: ब्रूनो फर्नांडीस के कमाल से पुर्तगाल प्री-क्वार्टर फाइनल में, उरुग्वे के खिलाफ नहीं चला क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जादू

कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के एक अहम मुकाबले में पुर्तगाल ने उरुग्वे को मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. पुर्तगाल की जीत के हीरो ब्रूनो फर्नांडीस रहे. हालांकि पुर्तगाली कप्तान क्रिस्टियानो रोनालडो का इस मैच में जादू नहीं चला और वह गोल कोई गोल नहीं कर पाए.

Advertisement
ब्रूनो फर्नांडीस (@Reuters) ब्रूनो फर्नांडीस (@Reuters)

aajtak.in

  • दोहा,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:02 AM IST

फीफा वर्ल्ड कप में 2022 में पुर्तगाल का  शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार (28 नवंबर) की देर रात लुसैल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-एच के मुकाबले में पुर्तगाल ने उरुग्वे को 2-0 से हरा दिया. इस जीतके साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम ने अंतिम-16 (प्री-क्वार्टर फाइनल) में जगह बना ली है. इससे पहले फ्रांस और ब्राजील भी अंतिम-16 का टिकट का पक्का कर चुके हैं. उरुग्वे के खिलाफ पुर्तगाल की जीत के हीरो ब्रूनो फर्नांडीस रहे जिन्होंने दो गोल दागे. हालांकि कप्तान क्रिस्टियानो रोनालडो का इस मैच में जादू नहीं चला और उन्हें 82वें मिनट में सबस्टीट्यूट कर दिया गया.

Advertisement

पुर्तगाल की दो मैचों में यह दूसरी जीत है जिसके चलते वह ग्रुप-एच में छह अंकों के साथ टॉप पर है. वहीं घाना की टीम तीन अंको के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि एक-एक अंकों के साथ साउथ कोरिया तीसरे और उरुग्वे चौथे नंबर पर है. उरुग्वे को अगले राउंड में पहुंचने के लिए अब किसी भी हाल में घाना को हराना होगा.

मैच की बात करें तो पहले हाफ में दोनों टीमें 0-0 से बराबरी पर रहीं. पुर्तगाली टीम का तो एक भी शॉट टारागेट पर नहीं बैठा. हालांकि उसने इस हाफ के अंत में उरुग्वे के खिलाफ अपनी तीव्रता जरूर बढ़ा दी थी. उधर उरुग्वे के लिए पहले हाफ में स्कोर करने का एक बेहतरीन मौका बना था जब रोड्रिगो बेंटानकुर तीन पुर्तगाली डिफेंडरों को मात देते हुए गोल करने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन उनका डायरेक्ट शॉट गोलकीपर डिओगो कोस्टा को जा लगा.

Advertisement

...फिर ब्रूनो फर्नांडीस ने किया कमाल

दूसरे हाफ में पुर्तगाल ने फ्रेश माइंड के साथ आगाज किया. नतीजतन इस हाफ के शुरुआती 10 मिनटों के अंदर ही पुर्तगाली टीम ने गोल कर दिया. टीम के लिए यह गोल ब्रूनो फर्नांडीस (54वें मिनट) ने राफेल गुरेरो के एक बेहतरीन क्रॉस पर किया. हालांकि एक मौके पर लगा गेंद पर आखिरी टच क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया है और वह गोल करने का जश्न भी मना रहे थे.

लेकिन ब्रूनो फर्नांडीस के खाते में गोल दिया गया जो जायज भी था. 1-0 से पिछड़ने के बाद उरुग्वे ने आक्रामक होकर खेलने की कोशिश की लेकिन पुर्तगाली डिफेंस को वह भेद नहीं पाए. उल्टे इंजरी टाइम (93वें मिनट) में उसने एक और गोल खा लिया. ब्रूनो फर्नांडीस ने यह गोल  पेनल्टी के जरिए किया था. जोस जिमेनेज के बॉक्स में हैंडबॉल करने के चलते पुर्तगाल को यह पेनल्टी मिली थी.

ये थी दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

उरुग्वे: सर्जियो रोशेट (गोलकीपर), जोस जिमेनेज, डिएगो गोडिन (कप्तान),सेबेस्टियन कोट्स, गुइलेर्मो वरेला, फेडेरिको वाल्वरडे, रोड्रिगो बेंटानकुर, माटियास वेसिनो, मैथियास ओलिवरा, डार्विन नुनेज, एडिंसन कवानी.

पुर्तगाल: डिओगो कोस्टा (गोलकोपर), रुबेन डियास, पेपे, मेंडेस, जोआओ कैंसिलो, ब्रूनो फर्नांडीस, बर्नार्डो सिल्वा, रुबेन नेवेस, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जोआओ फेलिक्स, कारवाल्हो.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement