Fifa World Cup 2022 Opening Ceremony: कतर में फीफा वर्ल्ड कप की आज से शुरुआत, ओपनिंग सेरेमनी में BTS मचाएंगे धमाल, जानें पहले दिन की पूरी डिटेल

फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. कतर में रविवार को पहला मैच खेला जाना है, इससे पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी भी होनी है. भारत में इसका प्रसारण कब और कैसे हो पाएगा, डिटेल जान सकते हैं...

Advertisement
फीफा वर्ल्ड कप की आज से शुरुआत फीफा वर्ल्ड कप की आज से शुरुआत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

Fifa World Cup 2022 Opening Ceremony: दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स के लिए उत्सव शुरू हो रहा है. कतर में आज (20 नवंबर) से फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. 4 साल के अंतर पर होने वाला फुटबॉल वर्ल्ड कप अब लौटा है, बीच में कोरोना का काल भी दुनिया ने देखा था. ऐसे में अब फुटबॉल फैन्स के लिए एक बार फिर झूमने का मौका है.

Advertisement

रविवार को भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे शानदार ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे. इनमें सबसे बड़ा नाम कोरियन बैंड BTS का है, जो यहां अपना जलवा बिखेंरेगे. ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज ही ओपनिंग मैच भी होना है, जो मेजबान कतर और एक्वाडॉर के बीच खेला जाना है. 

क्लिक करें: क्रिकेट-फुटबॉल वर्ल्ड कप में जमीन-आसमान का अंतर, जानिए कितनी है प्राइज मनी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले दिन क्या-क्या होने जा रहा है, यहां पूरी डिटेल जान लीजिए...

•    20 नवंबर 2022 यानी रविवार से कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के अलावा एक मैच भी खेला जाना है. यह पहली बार है जब मिडिल ईस्ट में फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है.

•    भारतीय समयानुसार रविवार शाम 7.30 बजे ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी. इसमें कोरियन बैंड बीटीएस भी परफॉर्म करेगा. इनके अलावा मालुमा, निकी मिनाज़, मरियम फेरेस यहां पर इस वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग परफॉर्म करेंगे. 

Advertisement

•    फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी अल-बेयत स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. यहां करीब 60 हज़ार दर्शक बैठ सकते हैं, राजधानी दोहा से इसकी दूरी सिर्फ 40 किमी. है. इसी मैदान में पहला मैच यानी कतर-एक्वाडॉर का मैच आयोजित होना है. 

•    भारत में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा, साथ ही इसके एचडी चैनल पर इसका प्रसारण होगा. जबकि ऑनलाइन इन प्रसारण को जियो सिनेमा, जियो टीवी और उनकी वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. 

•    फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सिर्फ ओपनिंग सेरेमनी ही नहीं बल्कि हर दिन आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे. यहां फैन फेस्टिवल की व्यवस्था की गई है, जहां दुनियाभर से आए दर्शकों के लिए अलग-अलग आर्टिस्ट अपना जलवा बिखेंरेगे. बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही 29 नवंबर को यहां दिखेंगी. 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी ग्रुप और उसकी टीमें कौन-कौन सी हैं?

ग्रुप A
कतर, इक्वाडोर, सेनेगल और नीदरलैंड
ग्रुप B 
इंग्लैंड, ईरान, अमेरिका और वेल्स
ग्रुप C
अर्जेंटीना, सउदी अरब, मैक्सिको और पौलेंड
ग्रुप D 
फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और ट्यूनीशिया 
ग्रुप E 
स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी और जापान
ग्रुप F 
बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को और क्रोएशिया 
ग्रुप G 
ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमरून
ग्रुप H 
पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे और कोरिया रिपब्लिक

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement