फीफा वर्ल्ड कप के बीच महान खिलाड़ी पेले अस्पताल में भर्ती, कैंसर से जूझ रहे ब्राजीलियन स्टार

ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह कैंसर से जूझ रहे हैं. पिछले साल यानी सितंबर 2021 में पेले के कोलन से ट्यूमर निकाला गया था. इस बार पेले की बेटी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि कोई इमरजेंसी वाली बात नहीं है.

Advertisement
Brazil legend Pele (AP/PTI) Brazil legend Pele (AP/PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बीच फैन्स के लिए निराशा वाली खबर सामने आई है. ब्राजील के पूर्व महान फुटबॉलर पेले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद ही कई तरह की रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कोई गंभीर बात हो सकती है. मगर पेले की बेटी ने हेल्थ अपडेट देते हुए अफवाहों पर विराम लगाया है.

Advertisement

बता दें कि पेले कैंसर से जूझ रहे हैं. इस बार उन्हें रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बात उनकी बेटी केली नैसिमेंटो इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताई है. उन्होंने कहा है कि कोई गंभीर और इमरजेंसी वाली बात नहीं है.

पेले की बेटी ने दिया पिता का हेल्थ अपडेट

ईएसपीएन ब्राजील ने बताया है कि 82 साल के पेले को अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि सितंबर 2021 में पेले के कोलन से ट्यूमर निकाला गया था. इसी के बाद से वह चेकअप और इलाज के लिए नियमित रूप से अस्पताल आते-जाते रहते हैं. इस बार भी यह इसी तरह का रुटीन चेकअप है. 

पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने पोस्ट में लिखा, 'मीडिया में मेरे पिता के हेल्थ को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. वह हॉस्पिटल में रुटीन चेकअप के लिए आए हैं. कोई इमरजेंसी नहीं है. ना ही कोई गंभीर बात है. मैं यहां नए साल के लिए हूं और वादा करती हूं कि कुछ फोटोज भी पोस्ट करूंगी.'

Advertisement

ब्राजील को तीन बार वर्ल्ड कप जिताया

पेले ने अपने खेल से फुटबॉल जगत में बड़ा नाम कमाया है. वह दुनिया के महान फुटबॉलर माने जाते हैं. उन्होंने 1958 के वर्ल्ड कप में धमाका किया था. तब उनकी उम्र महज 17 साल थी. 1958 वर्ल्ड कप फाइनल में पेले ने सूडान के खिलाफ दो गोल दागे थे. ब्राजील दुनिया में सबसे ज्यादा 5 बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाला अकेला देश है.

पेले ने अपने करियर में तीन बार (1958, 1962 और 1970) ब्राजील को वर्ल्ड कप जिताया है. साथ ही उन्होंने खुद ब्राजील के लिए 92 मैचों में 77 गोल किए. पेले ने प्रोफेशनल करियर में कुल 1363 मैच खेले और 1281 गोल दागे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement