FIFA World Cup Argentina vs Croatia: फ्री में देखिए लियोनेल मेसी का जलवा, जानिए कब-कहां फ्री में देख सकेंगे अर्जेंटीना vs क्रोएशिया सेमीफाइनल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज पहला सेमीफाइनल लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा. मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना के पास अपना तीसरा खिताब जीतने का मौका है. जानिए आखिर यह सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां पर फ्री में देख सकेंगे?

Advertisement
लुका मोड्रिक और लियोनेल मेसी. (Twitter/FIFA) लुका मोड्रिक और लियोनेल मेसी. (Twitter/FIFA)

aajtak.in

  • दोहा,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

FIFA World Cup Argentina vs Croatia: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन में अब सेमीफाइनल का रोमांच शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा. क्रोएशियाई टीम पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल खेली थी, जहां उसे फ्रांस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना के पास अपना तीसरा खिताब जीतने का मौका है. यह टीम खिताब से सिर्फ दो जीत दूर है. अर्जेंटीना ने अब तक दो बार 1978 और 1986 में खिताब जीता था. जबकि क्रोएशिया अब तक एक ही बार 2018 में फाइनल में पहुंची थी. जहां उसे हार मिली थी.

ऐसे में क्रोएशिया के पास इस बार अपना पहला खिताब जीतने का अच्छा मौका है. मगर यहां फैन्स यह जानने के लिए आतुर होंगे कि आखिर यह सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां पर फ्री में देख सकेंगे. आइए फैन्स के लिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब जानते हैं...

अर्जेंटीना vs क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?

लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला कतर की राजधानी दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की क्षमता 80 हजार दर्शकों की है.

Advertisement

भारत में किस समय अर्जेंटीना  vs क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला देख सकेंगे?

अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार मंगलवार देर रात 12.30 से शुरू होगा. जबकि दोनों टीमों की स्टार्टिंग लाइनअप 11.30 बजे ही घोषित कर दी जाएंगी.

क्लिक करें: क्रोएशिया: गिरकर संभलने वाली टीम, जिसके खेल ने पूरी दुनिया को चुनौती दे दी!

किस चैनल पर लाइव देख पाएंगे अर्जेंटीना vs क्रोएशिया सेमीफाइनल मुकाबले?

फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल पर उपलब्ध होगा. साथ ही आप aajtak.in पर भी सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.

अर्जेंटीना vs क्रोएशिया सेमीफाइनल मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर हिन्दी, अंग्रेजी समेत कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में फ्री में उपलब्ध होगी. 

अर्जेंटीना स्क्वॉड

गोलकीपर: एमिलियानो मार्टिनेज, गेरोनिमो रुल्ली, फ्रेंको अरमानी.
डिफेंडर: नहुएल मोलिना, गोंजालो मोंटिएल, क्रिस्टियन रोमेरो, जर्मन पेज़ेला, निकोलस ओटामेंडी, लिसेंड्रो मार्टिनेज, मार्कोस एक्यूना, निकोलस टैगेलियाफिको, जुआन फोयथ.
मिडफील्डर: रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेक्सिस मैकएलिस्टर, गुइडो रोड्रिग्ज, एलेजांद्रो गोमेज, एंजो फर्नांडीज, एक्सेक्विएल पलासियोस.
फॉरवर्ड: लियोनेल मेसी, एंजेल डि मारिया, लुटारो मार्टिनेज, जूलियन अल्वारेज, निकोलस गोंजालेज, जोकिन कोरिया, पाउलो डायबाला.

क्रोएशिया स्क्वॉड

गोलकीपर: डोमिनिक लिवाकोविक, इविका इवुसिक, इवो ग्रबिक.
डिफेंडर: डोमागोज विदा, डेजान लवरेन, बोर्ना बारिसिक, जोसिप जुरानोविक, जोस्को ग्वार्डिओल, बोर्ना सोसा, जोसिप स्टैनिसिक, मार्टिन एर्लिक, जोसिप सुतालो.
मिडफील्डर: लुका मोड्रिक, माटेओ कोवासिक, मार्सेलो ब्रोज़ोविक, मारियो पासालिक, निकोला व्लासिक, लोवरो मेजर, क्रिस्टिजन जाकिक, लुका सुसिक.
फॉरवर्ड: इवान पेरिसिक, लेडी क्रेमरिक, ब्रूनो पेटकोविच, मिस्लाव ओरसिक, एंटे बुडिमिर, मार्को लिवाजा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement