वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच मतभेद बढ़ गए हैं. कप्तानी को लेकर दोनों के अलग अलग बयान सामने आये हैं, जिसे लेकर संशय बना हुआ है कि आखिर कौन है सच्चा और कौन झूठा. एक तरफ क्रिकेटर विराट कोहली हैं जिन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी छोड़ने से पहले मना नहीं किया था. दूसरी तरफ सौरव गांगुली हैं जिन्होंने कहा है कि विराट को कप्तानी छोड़ने से पहले मना किया गया था. गांगुली ने कहा कि विराट ने खुद ही टी-20 की कप्तानी छोड़ी और रोहित शर्मा को देने के लिए कहा था. देखें पूरी रिपोर्ट.