भारतीय टीम ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला 29 जून, शनिवार को खेला गया था. 1 जुलाई, सोमवार को टीम इंडिया को बारबाडोस से न्यूयॉर्क के लिए निकलना था और वहां से दुबई होते हुए भारत आना था, लेकिन तूफान ने टीम के शेड्यूल में बदलाव कर दिया.