एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. यह हार टीम इंडिया के लिए बेहद शर्मनाक रही. क्रिकेट फैंस ने यहां तक कहा कि भारत का जीत से 36 का आंकड़ा है. दूसरी पारी में कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं बना सका. इस डे नाइट टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें आने वाले मैचों में और भी बढ़ जाएंगी, क्योंकि कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौट रहे हैं. विराट सेना से ऐसे हार की उम्मीद बिलकुल नहीं थी. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.