ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंची टीम इंडिया आज 26 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस नहीं कर पाई है. BCCI सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए सिडनी से 42 किलोमीटर दूर ब्लैकटाउन में जगह उपलब्ध कराई गई थी. वहीं टीम इंडिया ने सिडनी में प्रैक्टिस सेशन के दौरान खराब खाने और नाश्ते को लेकर भी शिकायत की है.