सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी और विराट कोहली की संभली हुई पारी के दमपर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में 6 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट मिला था, जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए इस मैच को फिनिश किया. भारत ने टी-20 सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दे दी है.