मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन भारत की मजबूत स्थिति देखने को मिली. श्रीलंका के खिलाफ हो रहे इस सीरीज के पहले दिन ही भारत ने छह विकेट पर 357 रन बनाए. टॉस जीतकर भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत किया. दोनों ने मिलकर 52 रन बनाये लेकिन उसके बाद एक एक कर दोनों ने पवेलियन में वापसी कर ली. इसके बाद कोहली-विहारी ने पारी संभाली और 90 रन बनाये. विराट कोहली का ये 100 वां टेस्ट मैच था और उनके फैंस की निगाह उनके शतक पर थी लेकिन वो आस 45 रनों पर टूट गयी. देखें कैसा रहा भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच का पहला दिन.