भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चूका है. पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 4 , शमी ने 3 और शार्दूल ठाकुर ने 2 और सिराज ने एक विकेट लिए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम बिना विकेट खोए 21 रन बना चुकी है. अधिक जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.