भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के गेंदबाजों ने 195 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के बड़े मंसूबों के धवस्त होने की शुरुआत ऐसे हुई. पिछले टेस्ट में 36 ऑलआउट के बाद टीम को जिस ऊर्जा की जरुरत थी, उसे जसप्रीम बुमराह ने दिलाई. कप्तान रहाणे ने दूरदर्शिता दिखाई. अश्विन को गेंद थमाई और दूसरे विकेट का इंतजार फौरन ही खत्म हो गया. अगले ही ओवर में अश्विन ने सबसे बड़े संकट को भी स्वाहा कर दिया. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.