WTC फाइनल के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया है. आज एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. चार दिन के खेल में अब तक सिर्फ 141.1 ओवर फेंके गए हैं. आईसीसी ने इस खिताबी मुकाबले के लिए एक दिन रिजर्व रखा है. ऐसे में मैच में अब भी दो दिन बाकी हैं. लेकिन रिजल्ट निकलना मुश्किल लग रहा है.
साउथैम्पटन में अब भी हल्की बारिश हो रही है. मैदान पर कवर्स हैं. चौथे दिन का दूसरा सत्र भी धुलता हुआ दिख रहा है.
साउथैम्पटन में मौसम के और खराब होने का अनुमान है. चौथे दिन खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने की संभावना कम है. दूसरा सत्र भी धुल सकता है.
चौथे दिन के पहले सत्र का खेल बारिश के कारण धुल गया है. आज के खेल की संभावना कम दिख रही है क्योंकि मैदान पर कवर्स हैं. और साउथैम्पटन में दिनभर बारिश का अनुमान है.
मैच शुरू होने के आसार कम लग रहे हैं. मैदान पर कवर्स हैं. अगर आज का भी खेल नहीं होता है तो इस मैच का ड्रॉ होना तय है.
तीसरे दिन का खेल खत्म तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए थे. केन विलियमसन और रॉस टेलर नाबाद लौटे थे. विलियमसन 12 रन पर नाबाद हैं और टेलर ने अपना खाता नहीं खोला है. न्यूजीलैंड भारत से अब भी 116 रन पीछे है.
साउथैम्पटन में इस वक्त बारिश हो रही है और दिनभर भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में आज का खेल मुश्किल लग रहा है. अगर चौथे दिन का खेल भी धुल जाता है तो इस मैच का ड्रॉ होना तय है.
WTC फाइनल का मजा बारिश ने किरकिरा दिया है. आज चौथा दिन है लेकिन अब तक सिर्फ 1.5 दिन का खेल ही हो पाया है. पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था. दूसरे दिन 64.4 ओवर का खेल हुआ था. सिर्फ तीसरे दिन ही पूरा खेल हो पाया. बारिश के कारण आज भी खेल हो पाना मुश्किल लग रहा है.
साउथैम्पटन में आज भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में चौथे दिन का खेल होना मुश्किल लग रहा है.