Advertisement

WTC Final के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द, नहीं फेंकी गई एक भी गेंद

aajtak.in | साउथैम्पटन | 21 जून 2021, 8:25 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया है. साउथैम्पटन में लगातार बारिश के कारण आज एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. पूरी टीम 217 रनों पर सिमट गई. जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए थे.

WTC Final Live Score

हाइलाइट्स

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल
  • साउथैम्पटन में खेला जा रहा मुकाबला
  • भारत ने पहली पारी में बनाए 217 रन
  • चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द
7:47 PM (4 वर्ष पहले)

चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द

Posted by :- Devang Gautam

WTC फाइनल के चौथे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया है. आज एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. चार दिन के खेल में अब तक सिर्फ 141.1 ओवर फेंके गए हैं. आईसीसी ने इस खिताबी मुकाबले के लिए एक दिन रिजर्व रखा है. ऐसे में मैच में अब भी दो दिन बाकी हैं. लेकिन रिजल्ट निकलना मुश्किल लग रहा है. 

7:14 PM (4 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में हल्की बारिश जारी

Posted by :- Devang Gautam

साउथैम्पटन में अब भी हल्की बारिश हो रही है. मैदान पर कवर्स हैं. चौथे दिन का दूसरा सत्र भी धुलता हुआ दिख रहा है. 

6:40 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरा सत्र भी धुल सकता है

Posted by :- Devang Gautam

साउथैम्पटन में मौसम के और खराब होने का अनुमान है. चौथे दिन खिलाड़ियों के मैदान पर उतरने की संभावना कम है. दूसरा सत्र भी धुल सकता है. 

6:03 PM (4 वर्ष पहले)

मैदान पर अब भी है कवर्स

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
5:26 PM (4 वर्ष पहले)

पहला सत्र धुला

Posted by :- Devang Gautam

चौथे दिन के पहले सत्र का खेल बारिश के कारण धुल गया है. आज के खेल की संभावना कम दिख रही है क्योंकि मैदान पर कवर्स हैं. और साउथैम्पटन में दिनभर बारिश का अनुमान है. 

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

बारिश थमने का नाम नहीं ले रही

Posted by :- Devang Gautam
4:58 PM (4 वर्ष पहले)

 मैच शुरू होने के आसार कम

Posted by :- Devang Gautam

 मैच शुरू होने के आसार कम लग रहे हैं. मैदान पर कवर्स हैं. अगर आज का भी खेल नहीं होता है तो इस मैच का ड्रॉ होना तय है. 
 

4:05 PM (4 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में छाए हुए हैं बादल

Posted by :- Devang Gautam
3:47 PM (4 वर्ष पहले)

दर्शकों को है मैच शुरू होने का इंतजार

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
3:18 PM (4 वर्ष पहले)

बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी

Posted by :- Devang Gautam
3:11 PM (4 वर्ष पहले)

सुनील गावस्कर ने बताया साउथैम्पटन में कैसा है मौसम

Posted by :- Devang Gautam
3:07 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक क्या था न्यूजीलैंड का स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे दिन का खेल खत्म तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए थे. केन विलियमसन और रॉस टेलर नाबाद लौटे थे. विलियमसन 12 रन पर नाबाद हैं और टेलर ने अपना खाता नहीं खोला है. न्यूजीलैंड भारत से अब भी 116 रन पीछे है. 

2:58 PM (4 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में आज दिनभर बारिश की संभावना

Posted by :- Devang Gautam
2:52 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी खेल रहे टेबल टेनिस

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
2:51 PM (4 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में हो रही है बारिश

Posted by :- Devang Gautam

साउथैम्पटन में इस वक्त बारिश हो रही है और दिनभर भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में आज का खेल मुश्किल लग रहा है. अगर चौथे दिन का खेल भी धुल जाता है तो इस मैच का ड्रॉ होना तय है. 

2:44 PM (4 वर्ष पहले)

दिनेश कार्तिक ने शेयर की मैदान की तस्वीर

Posted by :- Devang Gautam
2:37 PM (4 वर्ष पहले)

फाइनल का मजा बारिश ने किरकिरा किया

Posted by :- Devang Gautam

WTC फाइनल का मजा बारिश ने किरकिरा दिया है. आज चौथा दिन है लेकिन अब तक सिर्फ 1.5 दिन का खेल ही हो पाया है. पहला दिन बारिश के कारण धुल गया था. दूसरे दिन 64.4 ओवर का खेल हुआ था. सिर्फ तीसरे दिन ही पूरा खेल हो पाया. बारिश के कारण आज भी खेल हो पाना मुश्किल लग रहा है. 
 

2:27 PM (4 वर्ष पहले)

पिच को किया गया है कवर

Posted by :- Devang Gautam
2:26 PM (4 वर्ष पहले)

साउथैम्पटन में भारी बारिश का अनुमान

Posted by :- Devang Gautam

साउथैम्पटन में आज भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में चौथे दिन का खेल होना मुश्किल लग रहा है.