राहुल द्रव‍िड़ की दोबारा ताजपोशी तय? आशीष नेहरा ने किया मना... ये दिग्गज ख‍िलाड़ी भी टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में आगे

Team India Head Coach: टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा? इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों की माने तो राहुल द्रव‍िड़ फ‍िलहाल टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं. BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण को लेकर भी प्लान तैयार किया है. वहीं रिपोर्ट ऐसी भी हैं कि आशीष नेहरा ने बीसीसीआई का प्रस्ताव ठुकरा दिया.

Advertisement
राहुल द्रव‍िड़ (Getty) राहुल द्रव‍िड़ (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

Rahul Dravid or VVS laxman as Head Coach Team India: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल वाला दिन यानी 19 नवंबर 2023 टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ का उनके कार्यकाल का ल‍िहाज से अंत‍िम दिन था. इसके बाद से इस बात पर सवाल उठ रहे थे कि टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा, अब चर्चा वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर भी है. वहीं रिपोर्ट ऐसी भी हैं कि टी20 के कोच के लिए आशीष नेहरा से संपर्क किया गया था, जिन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. 

Advertisement

क्रिकइंफो की रिपोर्ट माने तो बीसीसीआई ने हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाने की पेशकश की है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि द्रविड़ ने यह प्रस्ताव स्वीकार किया है या नहीं. रिपोर्ट में बताया गया है कि राहुल द्रव‍िड़ से बतौर हेड कोच कार्यकाल बढ़ाने को लेकर बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह ही संपर्क किया है. 

ऐसे में यह साफ है कि बीसीसीआई द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के ख‍िलाड़‍ियों के साथ रखना चाहता है. इसकी एक अहम वजह यह भी है कि राहुल द्रव‍िड़ ने पिछले दो सालों में जो टीम इंडिया का सेटअप बनाया, उसमें कंटीन्यूटी की जरूरत है. अगर कोई नया हेड कोच आता है तो इससे यह चीज प्रभाव‍ित होगी. 

वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि टीम इंडिया के टी20 के कोच के लिए आशीष नेहरा से भी संपर्क किया गया था, जिन्होंने बीसीसीआई के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. 

Advertisement
राहुल द्रव‍िड़ (Getty)

वीवीएस लक्ष्मण की टीम का का वीजा तैयार? 

'क्रिकबज' की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे वीवीएस लक्ष्मण को लेकर भी बीसीसीआई का प्लान सामने आया है. दरअसल, साउथ अफ्रीका राहुल द्रव‍िड़ जाएंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस है. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग टीम के लिए वीजा भी तैयार कर लिया गया है. जबकि बीसीसीआई अभी भी द्रविड़ के बयान का इंतजार कर रहा है. बीसीसीआई ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि राहुल या लक्ष्मण का कोचिंग स्टाफ दक्षिण अफ्रीका जाएगा या नहीं, हालांकि, ऐसा अनुमान है कि बीसीसीआई द्रविड़ को और समय देना चाहता है, ऐसे में वर्तमान कोचिंग स्टाफ दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज की कमान संभालेगा.

तो अफ्रीका दौरा होगा राहुल का असाइनमेंट...

वैसे राहुल द्रविड़ यद‍ि प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो उनके दूसरे कार्यकाल में उनका पहला असाइनमेंट भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा, जो 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसमें तीन टी20ई और तीन एकदिवसीय मैच होंगे. उसके होगा दो टेस्ट, सेंचुरियन में (26 दिसंबर से) और केप टाउन (3 जनवरी से) खेले जाएंगे. फिर जून में टी20 वर्ल्ड कप से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है.

Advertisement

द्रव‍िड़ ने ली थी रव‍ि शास्त्री की जगह 

द्रविड़ ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री की जगह ली थी, उन्हें दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था जो हाल ही में ODI वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हुआ, जहां भारत उपविजेता रहा. कोच के रूप में द्रविड़ के नेतृत्व में आईसीसी आयोजनों में यह भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. उससे पहले उनके कोच‍िंग कार्यकाल में जून में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. उससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड ने हराया था.

द्रव‍िड़ की कोच‍िंग टीम का क्या होगा फ्यूचर 

यदि द्रविड़ जारी रहते हैं, तो उम्मीद है कि वह सहायक कोचों के उसी सेट को बरकरार रखेंगे, जिसके साथ उन्होंने 2021 में हाथ मिलाया था. वर्ल्ड कप तक विक्रम राठौड़ (बल्लेबाजी कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच), और टी दिलीप (क्षेत्ररक्षण कोच) द्रव‍िड़ के साथ मिलकर अहम भूमिका न‍िभा रहे थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement