PAK vs WI: सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद 26 सदस्यीय दल का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बाद होटल पहुंचाया गया. अब आरटी पीसीआर रिपोर्ट के निगेटिव आने तक खिलाड़ियों को होटल में क्वारंटीन रहना होगा.
साल 2018 के बाद पाकिस्तान दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. सारे मैच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. 13 दिसंबर को पहला टी20 मैच आयोजित होगा. इसके बाद 14 दिसंबर को दूसरा एवं 16 दिसंबर को तीसरा टी20 इंटरनेशनल खेला जाएगा. फिर 18-22 दिसंबर के दौरान तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के कराची पहुंचने का वीडियो शेयर किया है. वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसके लिए डीआईजी सुरक्षा मकसूद अहमद मेमन ने सुरक्षा योजना को अंतिम रूप दिया है. वेस्टइंडीज के दौरे पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई है क्योंकि लगभग तीन महीने पहले न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज की शुरुआत से चंद मिनट पहले सुरक्षा कारणों से दौरा रद्द कर दिया था.
इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अक्टूबर के लिए निर्धारित अपनी पुरुष और महिला टीमों के दौरे को स्थगित करने का निर्णय लिया. पाकिस्तान के अधिकारी सीरीज को टालने से नाराज थे. उनका तर्क था कि सुरक्षा उपायों को काफी सख्त कर दिया गया था. गौरतलब है कि 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान जाने से टीमें संकोच करती हैं.
नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो चुके हैं. पोलार्ड की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन टी20 आई में विंडीज का नेतृत्व करेंगे, जबकि शाई होप एकदिवसीय टीम की कप्तानी संभालेंगे.
वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुदाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर.
टी20 टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, गुदाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर.
aajtak.in