West Indies Cricketer Joshua De Silva's Mother Kiss Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच जारी है. भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वहीं वेस्टइंडीज ने स्टम्प के समय 86/1 का स्कोर खड़ा किया.
दूसरे दिन खेल की समाप्ति के बाद जब टीमें बस से होटल लौट रही थीं तो एक इमोशनल मोमेंट सामने आया, जब विंडीज विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा की मां विराट कोहली से मिलने के बाद बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने विराट के प्रति लाड़ दिखाया. जोशुआ की मां यहीं नहीं रुकी, उन्होंने विराट कोहली को गले लगाया और प्यार से किस किया. वहीं उन्होंने काफी देर तक विराट से बात की.
वैसे मैच के पहले दिन ही विराट कोहली संग विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा का वीडियो चर्चा में आया था. दरअसल, जोशुआ दा सिल्वा ने विराट से कहा कि उनकी मां क्वींस पार्क ओवल (पोर्ट ऑफ स्पेन) आएंगी. विराट और जोशुआ के बीच की बात स्टम्प माइक में भी रिकॉर्ड हो गई. यह सुनकर विराट कोहली भी हैरान रह गए थे. अब BCCI ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जोशुआ कह रहे हैं कि उनकी मां ने पहले ही कह दिया था कि वह विराट को देखने आएंगे नाकि तुम्हें. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देखें : जोशुआ ने अपनी मां की विराट संग मुलाकात पर क्या कहा?
क्लिक करें: कोहली, तेंदुलकर और वेस्टइंडीज ... सामने आया 29वें शतक का गजब संयोग, VIDEO
जोशुआ ने जो बात मैच के दौरान कही थी वह सच साबित हुई और उनकी मां विराट कोहली से मिलने पहुंच गईं. विराट ने भी जोशुआ की मां से काफी देर तक बात की.विराट संग जोशुआ की मां जिस तरह मिलीं, उससे एक बात फिर साबित हो गई है कि विराट कोहली की लोकप्रियता कैरिबियाई देशों में भी खूब है.
वेस्टइंडीज का स्कोर 86/1, टीम इंडिया 438 ऑलआउट
दूसरे दिन के खेल में विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की. टीम इंडिया 438 पर ऑल आउट हो गई. कोहली ने 206 गेंदों का सामना करते हुए कुल 121 रनों की पारी खेली. यह उनका 76वां शतक रहा, कोहली के टेस्ट करियर का यह 29वां शतक था. वहीं अश्विन ने 56 रन बनाकर भारत को चार सौ रनों के पार पहुंचाने में मदद की. अश्विन के टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी रही. रवींद्र जडेजा ने 61 रनों की शानदार पारी खेली. ईशान किशन 25 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन स्टम्प के समय तक वेस्टइंडीज पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 37 और डेब्यू मुकाबला खेल रहे किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. वेस्टइंडीज की ओर से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल रहे, जिन्हें रवींद्र जडेजा ने चलता किया. दूसरे दिन के खेल का पहला सत्र पूरी तरह किंग कोहली के नाम रहा. 87 रनों के स्कोर से दिन की शुरुआत करने वाले कोहली ने केमार रोच की गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया. विदेशी धरती पर दिसंबर 2018 (पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद कोहली का यह पहला शतक रहा. यह मैच विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच रहा, वहीं भारत और विंडीज के बीच ये 100वां टेस्ट है. कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए
वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक (सभी फॉर्मेट में)
13- सुनील गावस्कर (भारत)
12- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
12- विराट कोहली (भारत)
11- एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)
टेस्ट में नंबर-4 पर सर्वाधिक शतक
44 - सचिन तेंदुलकर
35 - जैक्स कैलिस
30 - महेला जयवर्धने
25 - विराट कोहली
24 - ब्रायन लारा
किसी एक वेन्यू पर कोहली के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक
5 - एडिलेड ओवल
4 - एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
4 - शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
4 - विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
4 - पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद
aajtak.in