अजिंक्य रहाणे बोले- न्यूजीलैंड में हार की वजह शॉर्ट पिच गेंदें नहीं, कुछ और रही

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि यह आलोचना बेमतलब है कि वे शॉर्ट पिच गेंदों को अच्छी तरह से नहीं खेल पाते हैं.

Advertisement
रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सरीज में महज 91 रन बनाए रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सरीज में महज 91 रन बनाए

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

टेस्ट उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने बुधवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाज शॉर्ट पिच गेंदों के सामने खराब खिलाड़ी नहीं हैं और न्यूजीलैंड में उनकी असफलता का मुख्य कारण हवा का बहाव था. रहाणे ने कहा कि यह आलोचना बेमतलब है कि वे शॉर्ट पिच गेंदों को अच्छी तरह से नहीं खेल पाते हैं.

अजिंक्य रहाणे ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, ‘लोग इसके (शॉर्ट पिच गेंदों) बारे में बहुत बातें कर रहे हैं. अगर आप मेलबर्न की पारी देखो तो हमने दबदबा बनाया था. हमने सभी शॉर्ट पिच गेंदों को अच्छी तरह से खेला था. एक मैच से आप शॉर्ट पिच गेंदों के खराब खिलाड़ी नहीं बन जाते हो’

Advertisement

रहाणे ने कहा, ‘उन्होंने (न्यूजीलैंड के गेंदबाजों) हवा के बहाव का बहुत अच्छा उपयोग किया क्योंकि न्यूजीलैंड में यह सबसे बड़ा कारक है. तिरछे रनअप के साथ एक कोण से गेंदबाजी करना और तेजी महत्वपूर्ण कारक था. हमें सकारात्मक बने रहना होगा और अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया में है. अभी इसमें समय है, लेकिन हम उसके लिए तैयार हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमने पिछले तीन चार वर्षों में बहुत अच्छी भूमिका निभाई है।.अब टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू हो गई है. इस यात्रा में आप कुछ मैच जीतेंगे तो कुछ में हार मिलेगी.’ रहाणे ने इसके साथ ही कहा कि वह अपनी खराब फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं.

रहाणे ने कहा, ‘मैं इसको लेकर बहुत अधिक चिंतित नहीं हूं और मैं इसको लेकर बहुत नहीं सोच रहा हूं. टेस्ट चैम्पियनशिप एक समय में एक मैच और एक सीरीज से जुड़ी है क्योंकि इसमें अंक जुड़े हुए है. एक या दो खराब मैच से आप बुरी टीम बन जाओगे.’

Advertisement

रहाणे ने कहा, ‘हमने न्यूजीलैंड सीरीज से काफी कुछ सीखा है. वे अच्छा खेले. एक टीम के तौर पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी इकाई के लिए यह अच्छी सीख रही.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement