भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर चोट के बाद जल्द ही क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए सेलेक्ट किया गया है. इस बात से सुंदर काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसी बीच सुंदर ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस फोटो में वॉशिंगटन सुंदर गंजे नजर आ रहे हैं. उनका यह नया लुक फैंस को काफी पंसद भी आया है. नए लुक में वॉशिंगटन सुंदर के सिर पर बाल नहीं हैं, लेकिन बीयर्ड रखी हुई है. साथ ही व्हॉइट शर्ट के साथ सफेद ही लुंगी पहने नजर आ रहे हैं.
फैंस ने दिया इस तरह का रिएक्शन
वॉशिंगटन सुंदर की पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट किए हैं. इनमें महिला कमेंटेटर और टीवी प्रजेंटेटर भावना बाला कृष्णन भी शामिल हैं. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा- Whattae wow. इसके साथ ही उन्होंने आग वाली इमोजी भी बनाई. एक अन्य यूजर ने लिखा कि वॉशी द बॉस.
कोरोना के चलते साउथ अफ्रीका नहीं जा सके थे
इस साल के शुरुआत में वॉशिंगटन सुंदर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इस कारण उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में सेलेक्ट करने के बाद बाहर कर दिया था. इससे पहले वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. हालांकि, ठीक होने के बाद उन्होंने दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी.
वनडे-टी20 की सीरीज का शेड्यूल
टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और उसके बाद तीन टी20 की सीरीज खेलना है. वॉशिंगटन सुंदर का दोनों सीरीज के लिए टीम में सेलेक्ट किया गया है. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें तीन टी20 की सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16, 18 और 20 फरवरी खेलेंगी.
aajtak.in