Virender Sehwag On Rishabh Pant: ‘अगर 100 टेस्ट खेल जाएं ऋषभ पंत…’, वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान

ऋषभ पंत को भविष्य का लीडर माना जा रहा है इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने उनके टेस्ट करियर पर अहम बयान दिया है. वीरू का कहना है कि अगर पंत 100 टेस्ट खेलते हैं, तो वह सबसे बड़े मैच विनर साबित होंगे.

Advertisement
Rishabh Pant Rishabh Pant

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • ऋषभ पंत को लेकर वीरेंद्र सहवाग का बयान
  • लंबे फॉर्मेट में बन सकते हैं मैच विनर: सहवाग

टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए बड़ी भविष्यवाणी की है. वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि अगर ऋषभ पंत भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल जाते हैं, तो उनका नाम हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक में दर्ज होगा और वह सबसे बड़े मैच विनर बनकर निकलेंगे. 

Advertisement

ऋषभ पंत ने हालिया वक्त में टेस्ट क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन किया है, वह कई मैचों में टीम के मैच विनर भी बने हैं. इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने उनके लिए बड़ी भविष्यवाणी की है. वीरेंद्र सहवाग जो खुद एक बड़े मैच विनर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत अगर 100 टेस्ट खेलते हैं तो इतिहास में उनका नाम दर्ज होगा, ऐसा सिर्फ 11 भारतीय प्लेयर कर पाए हैं और हर कोई उन्हें जानता है. 

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि विराट कोहली क्यों टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि अगर उन्होंने देश के लिए 100-150 या फिर 200 टेस्ट खेले, तब वह हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक का हिस्सा होंगे.

आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने अभी तक भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 40 से अधिक के औसत से उन्होंने 1920 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 4 शतक, 9 अर्धशतक जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरा हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज़ ऋषभ पंत कई बार मैच विनर बनकर आए हैं. 

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत ही भारत के विकेटकीपर के तौर पर पहली च्वाइस हैं, ऐसे में वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. सिर्फ 24 साल के ऋषभ पंत को भविष्य में लीडरशिप रोल में भी देखा जा रहा है, ऐसे में उनके लिए आगे बड़ी चुनौती है. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement