Virender Sehwag on John Wright: 'कोच ने कॉलर पकड़ी, धक्का भी दिया...', वीरेंद्र सहवाग ने सुनाया चौंकाने वाला किस्सा

पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर के बुक लॉन्च प्रोग्राम में खुद के क्रिकेट करियर से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. सहवाग ने कहा कि नेटवेस्ट सीरीज के दौरान कोच रहे जॉन राइट ने उनकी कॉलर पकड़ ली थी और धक्का भी दिया था...

Advertisement
पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग. (Getty) पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

Virender Sehwag on John Wright: भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज जॉन राइट ने बड़ी भूमिका निभाई थी. सौरव गांगुली जैसे बेहतरीन कप्तान के साथ काम करते हुए भारतीय टीम की सूरत बदलने में उनका अहम योगदान रहा. जॉन राइट साल 2000 में भारतीय क्रिकेट टीम के पहले विदेशी कोच बने थे. 

जॉन राइट के पांच साल के कार्यकाल के दौरान ने भारतीय टीम ने कई यादगार जीत हासिल की, जिसमें 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट और इंग्लैंड में जीती गई नेटवेस्ट ट्रॉफी शामिल है. भारतीय टीम 2003 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी पहुंची थी. मगर उनसे जुड़े कई विवाद भी रहे हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के साथ उनकी हाथापाई भी हुई थी.

Advertisement

भारतीय कोच ने सहवाग की कॉलर पकड़ी थी

इसका खुलासा खुद सहवाग ने किया है. उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर के बुक लॉन्च प्रोग्राम में खुद के क्रिकेट करियर से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. दिल्ली में हुए इस प्रोग्राम में सहवाग ने कहा कि साल 2000 के दौरान जब टीम इंडिया के कोच जॉन राइट थे, तब उनसे विवाद हो गया था. सहवाग ने कहा, 'कोच के साथ हाथा पाई हो गई थी. नेटवेस्ट सीरीज के दौरान जॉन राइट ने मेरी कॉलर पकड़ ली थी और मुझे धक्का दे दिया था.'

क्ल‍िक करें: वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में टीम इंड‍िया ने बनाए 5 रिकॉर्ड, विराट-जडेजा चूके

सहवाग ने आगे कहा, 'तब मैं राजीव शुक्ला (टीम मैनेजर ) के पास गया और उनसे कहा कि ये गोरा ऐसे कैसे कर सकता है. उन्होंने यह बात सौरव गांगुली (कप्तान) से कही और उन्हें बताया कि ऐसा हुआ है. तब मैंने कहा कि जब तक जॉन राइट माफी नहीं मांगता, तब तक कोई समझौता नहीं होगा. फिर वो मेरे कमरे में आए और माफी भी मांगी.'

Advertisement

वीरू ने मामले में आगे कहा, 'फिर बाद में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि सहवाग/राइट वाला यह मामला अतीत में ही छोड़ देना चाहिए. इसे बाहर नहीं लाना चाहिए. इसके बाद मामला नहीं उठा.'

क्ल‍िक करें: लगातार 2 व‍िकेट लेने के बाद शाह‍िद आफरीदी के दामाद की जमकर सुताई, VIDEO 

भारतीय टीम में चलती थी चिट वाली प्रथा

सहवाग ने बताया कि टीम में कौन ओपनिंग करेगा, इसके लिए चिट वाली प्रथा चलती थी. जिसके नाम को ज्यादा वोट मिलते थे, वही जोड़ी ओपनिंग करती थी. सहवाग ने कहा कि 2003 वर्ल्ड कप के दौरान किस तरह से सौरव गांगुली बतौर ओपनर हटे थे. उन्होंने कहा, 'टीम में चिट सिस्टम था. सभी खिलाड़ियों से पूछा जाता था कि कौन ओपनिंग करेगा? 14 खिलाड़ियों ने लिखा था कि सचिन-सहवाग ओपनिंग करें. जबकि एक चिट में लिखा था सचिन-गांगुली ओपनिंग करेंगे. यह सौरव गांगुली ने लिखा था.'

क्ल‍िक करें: पाकिस्तान ने भी दिया भारत का साथ! नवरात्रि के कारण बदलेगा वर्ल्ड कप शेड्यूल

सहवाग ने 2003 वर्ल्ड कप को याद करते हुए कहा, 'किसी को उम्मीद नहीं थी कि हम 2003 वर्ल्ड कप जीतेंगे. 2003 के बाद टीम में निडरता वाले फैसले लेने शुरू कर दिए थे.' बता दें कि भारतीय टीम ने 2003 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement