Virat Kohli: 'ऐश करो... पर दिल ना दुखाओ', विराट कोहली ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर बयां किया दर्द

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करके एक बार फिर दर्द बयां किया है. यह फोटो कोहली के बचपन की है जिसमें वह खाना खाते दिख रहे हैं. कोहली हालिया दिनों में कई मौकों पर अपना दर्द बयां कर चुके हैं. कोहली ने एशिया कप में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद कहा था कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें सिर्फ एमएस धोनी ने मैसेज किया था

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो चुका है. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 101 रनों से जीत हासिल कर विदाई ली. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया एवं साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज की तैयारी में जुट जाएगी. आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रहा है.

Advertisement

एशिया कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए यह टू्र्नामेंट काफी शानदार रहा. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाकर लगभग तीन साल का सूखा खत्म किया था. एशिया कप 2022 में कोहली ने 5 मैचों में  276 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले. फिलहाल कोहली मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं.

अब विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करके एक बार फिर अपना दर्द बयां किया है. यह फोटो कोहली के बचपन की है जिसमें वह खाना खाते दिख रहे हैं. कोहली ने फोटो के कैप्शन में लिखा, खाआो पियो ऐश करो, लेकिन किसी का दिल मत दुखाओ.'

पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद दिया था ये बयान

Advertisement

कोहली हालिया दिनों में कई मौकों पर दर्द बयां कर चुके हैं. कोहली ने एशिया कप 2022 सुपर में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद कहा था कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें सिर्फ एमएस धोनी ने मैसेज किया था. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'एक बात मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब मैने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो सिर्फ एक व्यक्ति का मुझे मैसेज आया और वह थे महेंद्र सिंह धोनी. कई लोगों के पास मेरे नंबर हैं और कई लोग टीवी पर राय देते हैं. लेकिन जिन लोगों के पास मेरा नंबर है उनमें से किसी और ने मुझे मैसेज नहीं किया.'

कोहली ने कहा, 'जब किसी के लिए सम्मान और लगाव हो तो वह ऐसा ही होता है. मैंने उनके साथ खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया और वह भी मेरे साथ ऐसा महसूस नहीं करते थे. मैं इतना ही कहूंगा कि अगर मुझे किसी को कुछ कहना है तो मैं व्यक्तिगत तौर पर उससे संपर्क करूंगा. मेरे मुताबिक पूरी दुनिया के सामने राय देना सही नहीं अगर आप मेरी मदद करना चाहते हैं तो मुझे व्यक्तिगत रूप से बता सकते हैं.

शतक बनाने के बाद हो गए थे इमोशनल

विराट कोहली यही नहीं रुके उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल मैसेज पोस्ट करते हुए भी दर्द बयां किया था. कोहली ने लिखा, 'उन लोगों को नोटिस करें जो आपकी खुशी में खुश में हों और दुख में दुखी हों. ये वो लोग होते हैं जो आपके दिल में जगह रखते हैं.' फिर अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने के बाद भी कोहली इमोशनल हो गए थे.

Advertisement

कोहली ने तब कहा था, 'मुझे जो भी मिला है भगवान की वजह से मिला है और इस बात को स्वीकार करने में मुझे कोई शर्म नहीं आती. ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपनी पूरी ताकत से बल्लेबाजी की और मैंने खुद को चौंका दिया. मेरे 60-70 रन को भी फेलियर माने गए जो काफी चौंकाने वाला था.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement