गौतम गंभीर को कोहली का जवाब- बाहर बैठे लोगों के बारे में सोचता तो घर पर बैठा होता

विराट कोहली ने गौतम गंभीर के बयान पर शुक्रवार को बगैर नाम लिए कहा कि अगर वह यह सोचने लगे कि बाहर बैठे लोग क्या कह रहे हैं तो वह घर पर बैठे होते. गंभीर के बयान पर कोहली ने कहा कि वह निश्चित तौर IPL का खिताब जीतना चाहते हैं और इसके लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश भी कर रहे हैं.

Advertisement
Virat Kohli Reply to Gautam Gambhir (Photo-PTI) Virat Kohli Reply to Gautam Gambhir (Photo-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने गौतम गंभीर के बयान पर शुक्रवार को बगैर नाम लिए कहा कि अगर वह यह सोचने लगें कि बाहर बैठे लोग क्या कह रहे हैं तो वह घर पर बैठे होते. गंभीर के बयान पर कोहली ने कहा कि वह निश्चित तौर IPL का खिताब जीतना चाहते हैं और इसके लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश भी कर रहे हैं.

Advertisement

गौतम गंभीर के बयान पर कोहली ने कहा, ‘निश्चित रूप से आप IPL जीतना चाहते हो. मैं वही कर रहा हूं जो मुझसे करने की उम्मीद की जाती है. मैं परवाह नहीं करता कि मेरे IPL जीतने या नहीं जीतने पर आलोचना की जाएगी. आप किसी भी तरह की सीमाएं नहीं बनाते. मैं कोशिश करता हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ करूं, जितना कर सकता हूं. मैं सभी संभावित खिताब जीतना चाहता हूं, लेकिन कभी कभार ऐसा नहीं होता.’

विराट कोहली ने कहा, ‘हमें इसके बारे में व्यावहारिक होना चाहिए कि हम ऐसा क्यों नहीं कर सके. ऐसा दबाव भरे हालत में खराब फैसले करने से हुआ. अगर मैं बाहर बैठे लोगों की तरह सोचने लगूं तो मैं पांच मैच तक भी नहीं खेल सकूंगा और मैं घर पर बैठा होता.’

क्या था गंभीर का बयान

Advertisement

गौतम गंभीर की राय थी कि कोई भी कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को एक बराबर नहीं कर सकता क्योंकि भारतीय कप्तान कोहली ने अपनी टीम को IPL टूर्नामेंट का खिताब नहीं दिलाया है. कोलकाता नाइटराइडर्स को दो आईपीएल ट्रॉफियां (2012 और 2014) दिलाने में टीम की अगुवाई करने वाले गंभीर ने कहा कि कोहली बतौर कप्तान पिछले आठ वर्षों में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को खिताब नहीं दिलवा सके, भाग्यशाली हैं कि फिर भी कप्तान बने हुए हैं. गंभीर के बयान पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग ने कोहली का बचाव करते हुए कहा कि एक व्यक्ति से IPL नहीं जीता जा सकता.  

फ्लेमिंग ने कहा, ‘एक व्यक्ति आईपीएल नहीं जीतता, इस टूर्नामेंट को जीतना कठिन है. यह और भी मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि टीमें काफी चतुर होती जा रही हैं. खिलाड़ियों को अब आईपीएल में खेलने के लिये तैयार किया जाता है. कोच और मैनेजर खिलाड़ियों को खरीदने और टीम के संयोजन में काफी चतुर हो गए हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement