Virat Kohli 100th Test: मोहाली-बेंगलुरु में दर्शक लेकिन विराट कोहली के 100वें टेस्ट में नहीं, खड़े हुए सवाल

विराट कोहली मोहाली टेस्ट में इतिहास रचेंगे. विराट कोहली जब अपना 100वां टेस्ट खेल रहे होंगे, तब मैदान में दर्शक नहीं होंगे. बीसीसीआई के इस फैसले पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement
Virat Kohli (Photo: BCCI) Virat Kohli (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • मोहाली में खेला जाएगा भारत-श्रीलंका का पहला टेस्ट
  • विराट कोहली के करियर का 100 टेस्ट होगा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आने वाली 4 मार्च को इतिहास रचने जा रहे हैं. भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. मोहाली में होने वाले यह मुकाबला खास है, क्योंकि विराट कोहली का ये 100वां टेस्ट मैच होगा. लेकिन इस खास मौके को मैदान के अंदर कोई अपनी आंखों में कैद नहीं कर पाएगा. 

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले ही साफ किया है कि मोहाली टेस्ट में दर्शकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. एसोसिएशन का कहना है कि बीसीसीआई के निर्देशानुसार मैच के दौरान सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनकी मैच में ड्यूटी लगी हुई है. ऐसा मोहाली और आसपास के इलाकों में कोरोना के केस को देखते हुआ है.

Advertisement

धर्मशाला-बेंगलुरु में फैन्स की मौजूदगी

हालांकि, इसपर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. क्योंकि धर्मशाला में भारत ने हाल ही में दो टी-20 मैच खेले जिसमें दर्शकों को एंट्री दी गई थी. इसके अलावा भारत-श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में जो डे-नाइट टेस्ट होगा उसमें भी दर्शकों को एंट्री मिल पाएगी. 

क्रिकेट के मौजूदा दौर में विराट कोहली सबसे बड़े प्लेयर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को काफी तवज्जो दी है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया करीब पांच साल तक नंबर एक टीम बनी रही, साथ ही कोहली की फैन फॉलोइंग ने टेस्ट क्रिकेट की व्यूअरशिप में बढ़ोतरी करवाई. 

लेकिन अब जब विराट कोहली के लिए इतना बड़ा पल है, तब उनके सामने फैन्स नहीं होंगे. विराट कोहली कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि फैन्स के मैदान में होने से उन्हें काफी एनर्जी मिलती है.

Advertisement

 


मोहाली में फैन्स को एंट्री नहीं मिली, तो ट्विटर पर लोगों का गुस्सा भी फूटा. लोगों ने मांग की है कि बीसीसीआई को कम से कम 25 फीसदी क्राउड को एंट्री देनी चाहिए. लोगों ने पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किए क्योंकि वह बीसीसीआई के कहने पर लोगों को एंट्री नहीं दे रही है, जबकि अन्य मैदानों पर क्राउड आ रहा है. 
 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement