कोरोना से जंग में आगे आए विराट-अनुष्का, मुंबई पुलिस को दिए इतने रुपये

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच पुलिस कल्याण के लिए पांच-पांच लाख रुपये का योगदान दिया है.

Advertisement
Virat Kohli and Anushka Sharma have contributed Rs 5 lakh each for police welfare (Twitter) Virat Kohli and Anushka Sharma have contributed Rs 5 lakh each for police welfare (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

कोरोना महामारी के बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने इस बार मुंबई पुलिस के कल्याण के लिए पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपना योगदान दिया है.

मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पांच-पांच लाख रुपये का दान दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें ... e-एजेंडा: रिजिजू बोले- टीवी से भी कमाता है IPL, खचाखच भरे स्टेडियम को भूलना होगा

पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर लिखा,‘विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का मुंबई पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए पांच-पांच लाख रुपये योगदान करने के लिए धन्यवाद. आपका योगदान कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मुंबई पुलिस की मदद करेगा.’

इससे पहले कोहली और अनुष्का ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए प्रधानमंत्री ‘केयर्स’ कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया था, लेकिन इस राशि का खुलासा नहीं किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement