कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कहीं भी कोई स्पोर्ट्स इवेंट नहीं हो रहा और आगे क्या होगा यह कहना काफी मुश्किल है. खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कोरोना वायरस ने लोगों के जीवन को बदल कर रख दिया है. अब हम पहले की तरह नहीं रह सकते हैं.
किरण रिजिजू ने शनिवार को 'ई-एजेंडा आजतक' के सत्र 'जीतो इंडिया जीतो' के दौरान कहा, 'स्पोर्ट्स सेक्टर से बहुत से लोगों की रोजी रोटी जुड़ी हुई है. नौकरी, सामान और दूसरे तरीकों से भी खेलों से करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं, स्पोर्ट्स सेक्टर में इसके रुकने से उन लोगों को काफी नुकसान हो रहा है.'
किरण रिजिजू ने कहा, 'हम सभी खेल महासंघों के साथ संपर्क में हैं. लॉकडाउन में किसी की रोजी-रोटी ना छिन जाए. जिन खिलाड़ियों और कोच के पास नौकरी नहीं है, हम उन्हें कुछ समय देकर बुलाएंगे और उन्हें फिर से जोड़ेंगे.'
e-एजेंडा - खिलाड़ी मायूस न हों, जल्द ही हम आपको ग्राउंड पर ले जाएंगेः किरण रिजिजू
IPL को लेकर किरण रिजिजू ने कहा, 'कोरोना वायरस के कारण अब बहुत कुछ बदल गया है. हम पहले की तरह खचाखच भरे स्टेडियम में खेल के बारे में नहीं सोच सकते. हमें नियमों का पालन करना होगा और खेल के नए तरीकों पर काम करना होगा.'
किरण रिजिजू ने कहा, 'आईपीएल समृद्ध है और उसे टीवी से भी रेवेन्यू मिलता है, लेकिन कुछ अन्य खेल भी हैं, जिन्हें मदद की आवश्यकता है. हम उन खेलों और संघों की मदद करेंगे. हमें खेल को फैंस के बिना अधिक दिलचस्प बनाने की योजना बनानी होगी.'
BCCI का रुख: आगे कैसे और कब होगा क्रिकेट, अभी कुछ भी तय नहीं कर सकते
उन्होंने कहा, 'भविष्य में स्टेडियम फैंस से भरा नहीं होगा. हमारे बड़े उद्देश्य हैं और हम चाहते हैं कि भारत पदक जीतने के मामले में शीर्ष दस देशों में हो.'
खेल मंत्री ने अपने घर पर सीमित संसाधन का अधिकतम उपयोग करने के लिए खिलाड़ियों और एथलीटों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि एथलीटों और कोचों को प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं. हम लॉकडाउन का अच्छी तरह से उपयोग कर रहे हैं.
रिजिजू ने कहा, 'ट्रेनिंग सेशन शुरू करने के लिए प्लानिंग हुई है. जो ग्रुप में खेल होते हैं जैसे हॉकी तो उसके लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स भी मौजूद रहेंगे. सभी खिलाड़ियों को एक साथ परमिशन देना संभव नहीं.' लॉकडाउन में थोड़ी ढील हुई तो केवल टॉप एथलीटों को मौका देंगे, जो ओलिंपिक, वर्ल्ड चैम्पियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं.'
aajtak.in