Venkatesh Prasad Team India: 'पैसा और पावर के बावजूद...', वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया को दिखाया आईना

टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन करने पर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का गुस्सा फूट पड़ा है. वेंकटेश प्रसाद का मानना है कि भारतीय टीम को छोटी-मोटी कामयाबी पर भी जश्न मनाने की आदत हो चुकी है.

Advertisement
Team India Players (@Getty Images) Team India Players (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:14 AM IST

टीम इंडिया को दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. शनिवार (29 जुलाई) को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम 181 रन ही बना पाई. जवाब में वेस्टइंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते टारगेट को हासिल कर लिया. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

दूसरे वनडे मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने रोहित ब्रिगेड की जमकर आलोचना की है. 57 साल के वेंकटेश ने कहा कि भारतीय टीम का सीमित ओवर्स क्रिकेट में प्रदर्शन शर्मनाक रहा है. वेंकटेश का मानना है कि भारतीय टीम छोटी-मोटी कामयाबी का जश्न मनाने की आदी हो चुकी है.

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया, 'टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें तो पिछले कुछ समय से बाकी के दो प्रारूपों में भारत का प्रदर्शन बहुत सामान्य रहा है. बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारे. पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया. न तो हम इंग्लैंड की तरह एक रोमांचक टीम हैं और न ही ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह आक्रमाक.'

वेंकटेश प्रसाद ने आगे लिखा, 'पैसा और पावर के बावजूद हम छोटी-मोटी कामयाबी का जश्न मनाने के आदी हो गए हैं. हम चैम्पियन टीम बनने से कोसों दूर हैं. प्रत्येक टीम जीतने के लिए खेलती है और भारत भी ऐसा ही करता है, लेकिन समय के उसका दृष्टिकोण और रवैया भी खराब प्रदर्शन का एक कारक है.'

Advertisement

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम दिया गया था. रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी की थी. मुकाबले में भारत का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 90 रन था, लेकिन उसके बाद मोमेंटम गड़बड़ा गया. भारत की ओर से ईशान किशन (55), शुभमन गिल (34), सूर्यकुमार यादव (24), शार्दुल ठाकुर (16) और रवींद्र जडेजा (10) ही डबल डिजिट में पहुंच पाए. वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे.

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल समेत ये 4 स्टार बुरी तरह फ्लॉप... इनके लिए बंद होंगे वर्ल्ड कप के दरवाजे?

जवाब में वेस्टइंडीज ने कप्तान शाई होप की शानदार पारी के दम पर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया. होप ने 80 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें दो चौके और इतने ही सिक्स शामिल थे. वहीं कीसी कार्टी ने चार चौकों की मदद से 65 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए. कार्टी और होप के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस हार के साथ ही भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में लगातार 9 जीत का सिलसिला समाप्त हो गया था.

कौन हैं वेंकटेश प्रसाद?

Advertisement

वेंकटेश प्रसाद को साल 1996 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी प्लेयर आमिर सोहेल के साथ हुई लड़ाई के लिए याद किया जाता है. बेंगलुरु में हुए उस मुकाबले में आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को ऑफ साइड में चौका मारने के बाद अपना आपा खो दिया. इसके बाद वेंकटेश प्रसाद की अगली गेंद पर उस शॉट को दोहराने के प्रयास में सोहेल चकमा खा गए और गेंद स्टंप पर जा लगी. फिर क्या था वेंकटेश प्रसाद ने सोहेल को पवेलियन लौट जाने का इशारा कर दिया.

वेंकटेश प्रसाद ने भारत के लिए कुल 161 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 196 विकेट हासिल किए. वहीं 33 टेस्ट मैच में उनके नाम पर 96 विकेट दर्ज हैं. वेंकटेश प्रसाद ने वनडे इंटरनेशनल में एक बार जबकि टेस्ट क्रिकेट में सात बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. वेंकटेश प्रसाद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement